Discount Offers on Maruti Baleno, Ciaz, S-Cross & Others: साल का अंत चल रहा है. ऐसे में मारुति सुजुकी अपनी चुनिंदा कारों पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इनमें मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस सहित कई अन्य कारें शामिल हैं. अगर आप इन्हें खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो इस महीने खरीदकर आप अच्छी बचत कर सकते हैं. क्योंकि, कंपनी ऐलान कर चुकी है कि जनवरी से वह अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है.


इग्निस और बलेनो पर ऑफर्स
मारुति सुजुकी इग्निस पर 5,000 रुपए की नकद छूट उपलब्ध है. इसके साथ ही, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 2,500 रुपए की कॉर्पोरेट छूट भी दी जा रही है. वहीं, मारुति सुजुकी बलेनो पर 15,000 रुपये/20,000 रुपये/10,000 रुपये (ट्रिम के आधार पर) की नकद छूट मिल रही है. इसके अलावा सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.


सियाज और एस-क्रॉस पर लाभ
मारुति सुजुकी सियाज पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है. वहीं, एस-क्रॉस पर 20,000 रुपए की नकद छूट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है.


विटारा ब्रेज़ा और स्विफ्ट पर ऑफर्स
ब्रेज़ा पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं, ट्रिम्स के आधार पर मारुति स्विफ्ट पर 20,000 रुपये या 15,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. इसके साथ ही, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI