Maruti Suzuki Discount Offers: मारुति सुजुकी ने 18 अगस्त को अपनी नई पीढ़ी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 (Alto K10) को लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी इस अगस्त महीने के फेस्टिव सीजन में अपनी कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. जिसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे शामिल हैं. यदि आप भी मारुती की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया मौका है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपनी ऑल्टो, वैगन आर, सिलेरियो, एस-प्रेसो, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों को शामिल किया गया है, जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा सभी मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस भी ऑफर किया जा रहा है.
इन कारों पर है सबसे ज्यादा डिस्काउंट
कंपनी अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट (वीएक्सआई, जेडएक्सआई, और जेडएक्सआई+ की खरीद पर सबसे ज्यादा फायदे दे रही है. इन मॉडल्स पर एक्सचेंज बोनस के रूप में ₹35,000 और ₹15,000 तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. इन कारों के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट्स पर ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
वैगनआर पर है 25 हजार रुपए की छूट
मारुति अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो पर ₹8,000 का कैश डिस्काउंट और ₹10,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इस तरह इस कार पर कुल 18,000 रूपए की छूट मिल रही है, जो कि बेस वेरिएंट (एसटीडी) के अतिरिक्त सभी वैरिएंट्स पर लागू होगा. वहीं मारूति देश की सबसे अधिक बिकने वाली वैगन आर (Wagon R) पर 10,000 रूपए की नगद छूट के साथ ही 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. जबकि इसी कार के CNG वर्जन पर केवल नगद छूट दिया जा रहा है.
स्विफ्ट पर है 30 हजार की छूट
मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट के मैनुअल वैरिएंट पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इस तरह इस कार की खरीद पर कुल 30,000 रुपए की बचत की जा सकती है. वही इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल पर 10000 रुपए की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. जिससे इस मॉडल पर कुल 40,000 रुपए बचाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें :-
Scooters Under 70K: खरीदना है स्कूटर? ये हैं 70 हजार रूपये की रेंज मिलने वाले शानदार मॉडल्स
Vehicle's Tyres Tips: अगर रखेंगे गाड़ी के टायर में सही एयर प्रेशर, होंगे फायदे ही फायदे, पढ़िए पूरी खबर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI