Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जानकर दिल हो जाएगा खुश!
Sedan Cars On Discount: अगर आप सेडान कारों को पसंद करते हैं और अपने लिए कोई सेडान कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जनवरी का यह महीना आपकी कार खरीद पर कुछ पैसे बचाने वाला साबित हो सकता है.
![Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जानकर दिल हो जाएगा खुश! Discount offers on Sedan Cars January 2022 Honda City Honda Amaze Maruti Swift dzire Car Offers: इन सेडान कारों पर मिल रहा है जबरदस्त ऑफर, जानकर दिल हो जाएगा खुश!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/05/17120150/6-2018-honda-amaze-launch-india-price-specs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Discount Offers On Sedan Cars: अगर आप सेडान कारों को पसंद करते हैं और अपने लिए कोई सेडान कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जनवरी का यह महीना आपकी कार खरीद पर कुछ पैसे बचाने वाला साबित हो सकता है. दरअसल, कुछ कंपनियां अपनी कारों पर इस महीने डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. ऐसा कारों में सेडान सेगमेट भी शामिल है.
सेडान कारों पर डिस्काउंट ऑफर
मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट डिजायर (Maruti Swift Swift Dzire) पर ऑफर दे रही है. यह कंपनी की सेडान कार है, जिस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतनी ही नहीं, इसके अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट भी ऑफर की जा रही है.
होंडा अमेज पर मिल रहा है ऑफर
नई होंडा अमेज पर कुल 15000 रुपये तक का लाभ ऑफर किया जा रहा है. इसमें 4000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट
होंडा सिटी 5th जनरेशन पर डिस्काउंट ऑफर्स
न्यू होंडा सिटी 5th जनरेशन पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 10,596 रुपये की एक्सेसरिज का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा कार एक्सचेंज पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, 8000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है.
होंडा सिटी 4th जनरेशन पर डिस्काउंट ऑफर्स
इसके अलावा होंडा सिटी 4th जनरेशन कार पर भी कंपनी की ओर से 8000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ
कई और कारों पर भी हैं ऑफर्स
मारुति सुजुकी और होंडा की ओर से अपनी कई और कारों पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं. मारुति सुजुकी अपनी विटारा ब्रेजा, स्विफ्ट, वैगन-आर, सेलेरियो, ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं, होंडा अपनी न्यू होंडा जैज़ और न्यू होंडा डब्ल्यूआर-वी पर भी ऑफर दे रही है.
गौरतलब है कि यह ऑफर्स डीलर टू डीलर बदल भी सकते हैं. इसीलिए, इनके बारे में अपने नजदीकी डीलर से जरूर कंफर्म कर लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)