इन SUV कारों पर मिल रहे हैं बंपर ऑफर्स, खरीदने से पहले जान लें फायदे की बात
मार्च के महीने में कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. इन कारों में एसयूवी भी शामिल हैं.
एसयूवी कारों का अपना ही एक अलग स्वैग होता है. बड़ी संख्या में लोग एसयूवी कारों को पसंद करते हैं. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और अपने लिए कोई एसयूवी कार खरीदना चाह रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है. दरअसल, मार्च के महीने में कई कार कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. इन कारों में एसयूवी भी शामिल हैं. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा तक की एसयूवी कारों पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
यह डिस्काउंट ऑफर मार्च महीने के लिए वैलिड है. ऐसे में मार्च का आधा महीना बीत चुका है और आधा बाकी है. इसीलिए, अगर आप डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठाते हुए एसयूवी कार खरीदना चाह रहे हैं तो आपको अपनी योजना को जल्द ही लागू करने की जरूरत है. चलिए, अब आपको बताते हैं कि किस कंपनी की किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट तथा 10,000 रुपये तक की फ्री एक्सेसरीज मिल रही हैं. ऑफर वैरिएंट के आधार पर मिल रहा है.
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पर 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर और 2,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Renault Kiger पर 55,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. इसके साथ ही, 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट या 5,000 रुपए का ग्रामीण बोनस मिल रहा है.
Tata Nexon पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है. इसके डीजल वैरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है. इसके अलावा अन्य लाभ ऑफर्स भी हैं. ऑफर्स वैरिएंट के आधार पर हैं.
होंडा डब्ल्यूआर-वी पर 26000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. इनमें 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है. 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी है.
(यह ऑफर सिर्फ जानकारी के लिए हैं. यह अलग-अलग डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए, जहां से भी गाड़ी खरीदने जाएं, सबसे पहले उस डीलरशिप पर चल रहे ऑफर्स की जानकारी ले लें.)
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत