Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी इस महीने मई 2023 में अपने नेक्सा लाइन-अप के कुछ प्रोडक्ट्स पर 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस ऑफर के तहत बलेनो, इग्निस और सियाज जैसे मॉडल्स को शामिल किया गया है, हालांकि ग्रैंड विटारा और एक्सएल6 पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. ग्राहकों को यह लाभ एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में मिलेगा.  


मारुति सुजुकी इग्निस


मारुति अपनी नेक्सा लाइन-अप के इंट्री लेवल प्रोडक्ट इग्निस के मैनुअल वेरिएंट पर इस महीने कुल 47,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. जबकि इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट कुल 42,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ मैनुअल वेरिएंट जैसे समान एक्सचेंज ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहे हैं. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार हुंडई ग्रैंड i10 Nios और टाटा टियागो को टक्कर देती है.



मारुति सुजुकी सियाज


मारुति सुजुकी सियाज पर इस महीने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वेरिएंट के लिए कुल 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें ग्राहकों को 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.30 लाख से 12.29 लाख रुपये के बीच है. इसका मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों से होता है.



मारुति सुजुकी बलेनो 


मारुति बलेनो पर इस महीने 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके डेल्टा और ज़ेटा मैनुअल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जबकि बाकी सभी वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. हालांकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं मिल रहा है. इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह इंजन 90hp/77.5hp का आउटपुट देता है. यह कार टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई 20 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों को टक्कर देती है.



यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट, कर सकते हैं तगड़ी बचत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI