Diwali Car Care Tips: दिवाली का उत्सव आपकी गाड़ी के लिए न बन जाए तबाही, इन सावधानियों का रखें ख्याल
एक छोटी सी चिंगारी कर सकती है तबाहीइस दिवाली ऐसे रखें अपनी कार का खयाल.
Car Safety on Diwali: वैसे तो दिवाली खुशियों और समृद्धि का त्योहार है, लेकिन चिंगारी और आग जैसी खतरनाक चीजें इस त्योहार का अभिन्न हिस्सा है. अपनी गाड़ी को खुले में रखना खतरे से खाली नहीं होता है. हालांकि किसी गाड़ी के बाहरी भाग में आग पकड़ना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसको बनाने के लिए इस्तेमाल हुआ मैटेरियल जल्दी आग नहीं पकड़ता है.
फिर भी कई बार लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका खामियाजा उन्हें अपनी गाड़ी के नुकसान के रूप में उठाना पड़ता है. आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आपको कुछ सावधानियों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं क्या हैं वे उपाय जिन्हें आपको दिवाली के मौके पर अपनाना चाहिए.
ढककर न रखें वाहन
दिवाली के दिन कभी भी अपनी गाड़ी को कवर या अन्य किसी चीज से ढककर न रखें. क्योंकि गाड़ी का कवर जल्दी आग पकड़ने वाले मेटेरियल से बना होता है. कवर लगा होने के कारण यह तुरंत आग पकड़ लेता है और इसके कारण आपकी गाड़ी में भी आग लग सकती है. यदि कार आग नहीं भी पकड़ती है तो आपकी कार पर आग के निशान पड़ सकते हैं. आग लगने से लाखों की गाड़ी राख हो सकती है इसलिए इसे दिवाली के दिन या तो किसी बंद स्थान पर पार्क करें या खुले स्थान में पार्क करते समय कवर का इस्तेमाल न करें.
CNG कारों का रखें विशेष ख्याल
यदि आपके पास कोई सीएनजी कार है तो और भी अधिक सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि सीएनजी, पेट्रोल के मुकाबले बहुत तेजी से आग पकड़ता है. कार में लगे सीएनजी टैंक में आग के साथ तेज धमाका भी हो सकता है. इसलिए इन्हें कवर से न ढकें और हो सके तो इन्हें ऐसी जगह पार्क करें जहां कोई भी आग और चिंगारी न पहुंच सके. यही सावधानी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर के लिए भी अपनानी चाहिए.
गाड़ी पर न जलाएं बत्ती-दीपक
दिवाली के दिन लोग हर स्थान और हर सामान की पूजा करते हैं, जिनमें गाड़ियों की पूजा भी शामिल है. ऐसे में गाड़ी की पूजा तक तो ठीक है लेकिन उसपर कोई दीपक या बत्ती जलता हुआ न छोड़ें, क्योंकि गलती से जलता हुआ दीपक गिर जाने से गाड़ी में आग भी लग सकती है.