Used Cars: जब आप बाजार से कोई पुरानी कार खरीद रहे हो तो आपको बहुत सारी सावधानियां बरतने की जरूरत होती है क्योंकि, आप नहीं जानते कि उस कार को बेचने वाला व्यक्ति या डीलर कौन है और आपके साथ किस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है. ऐसे में आज हम आपको पुरानी कार खरीदते समय किन गलतियों से बचना चाहिए, उनके बारे में जानकारी देने वाले हैं. अगर आप सौदा करते समय इन गलतियों को करने से बच गए तो आपका फायदा हो सकता है और अगर आपने यह गलतियां कीं, तो आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
पेपर्स और सर्विस रिकॉर्ड देखना न भूलें
पुरानी कार खरीदते वक्त उसके पेपर अच्छे से चेक करें. धोखाधड़ी से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है. ऐसा करना बिलकुल न भूलें. इसके अलावा पुरानी कार खरीदते समय उसके सर्विस रिकॉर्ड भी चेक करें. इससे आपको उस कार की सही-सही जानकारी मिलेगी कि आखिर उस कार में कब-कब और क्या-क्या काम किया गया है, उसके पार्ट्स कैसा काम कर रहे हैं और वह कितने सही या कितनी खराब स्थिति में है. इन दोनों कामों को करने के बाद ही खरीद की प्रक्रिया में आगे बढ़ें.
यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक
टेस्ट ड्राइव लेने से न चूकें
पुरानी कार खरीदते समय उसकी टेस्ट ड्राइव लेना तो बिल्कुल ही ना भूलें. जब आप कार की टेस्ट ड्राइव लेंगे तो आपको उस कार के बारे में करीब से पता चलेगा. आप समझ सकेंगे की कार का इंजन कैसा काम कर रहा है, कार पिकअप कैसा लेती है, कार का स्टेरिंग कैसा है, कार का गियर बॉक्स कैसा है. ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको टेस्ट ड्राइव के दौरान मिल जाएंगे. इसके अलावा टेस्ट ड्राइव के दौरान आप कार के अंदर के फंक्शंस भी ऑपरेट कर पाएंगे, उनके बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी. इसलिए कार की टेस्ट ड्राइव जरूर लें.
यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत
मकैनिक को दिखाना न भूलें
जब पुरानी कार खरीदें तो कम से कम उसे एक बार मकैनिक को जरूर दिखा ले क्योंकि, मकैनिक कार को ज्यादा अच्छे से समझता है और वह उस कार की छोटी से छोटी बारीकियों को समझ कर आपको बता सकता है कि उसमे क्या खराबी है या क्या अच्छी बात है. आप मकैनिक को फीस देकर भी ले जा सकते हैं या अगर आपका कोई जानने वाला है तो आप उसे भी कर दिखा सकते हैं. कार मकैनिक को दिखाना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI