गर्मियों में ऐसे ही कहीं भी पार्क न करें कार, इसके लिए अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा
हर व्यक्ति को अपनी कार से बहुत लगाव होता है. ऐसे में अब गर्मियां आने वाली हैं और अगर आपको अपनी कार कहीं भी पार्क कर देने की आदत है तो अब सावधान हो जाएं.
हर व्यक्ति को अपनी कार से बहुत लगाव होता है. ऐसे में अब गर्मियां आने वाली हैं और अगर आपको अपनी कार कहीं भी पार्क कर देने की आदत है तो अब सावधान हो जाएं क्योंकि गर्मियों में अगर आप अपनी कार ऐसे ही कहीं भी पार्क कर देंगे तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इसीलिए आज हम आपको कुछ कुछ उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गर्मियों में अपनी कार पार्क करते समय ध्यान में रखना चाहिए.
धूप में पार्क न करें
कार को धूप में पार्क करने से बचना चाहिए क्योंकि गर्मियों में धूप तेज होती है, जो आपकी कार के कलर को नुकसान पहुंचा सकती है. तेज धूप आपकी कार के कलर को फेड कर सकती है, जिससे आपकी कार अपनी चमक खो सकती है. अगर आपकी नई कार की चमक चली जाए तो यह आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. इसके अलावा दोबारा पेंट कराने में खर्चा भी बहुत होता है और वह पेंट कंपनी द्वारा दिए गए पेंट की क्वालिटी से मैच नहीं खाता.
कार कवर का इस्तेमाल करेंअगर
अगर कार धूप में पार्क करनी पड़े तो आपको उस पर कवर डालकर पार्क करनी चाहिए. कार कवर धूप और आपकी कार के पेंट के बीच एक लेयर का काम करेगा. ऐसे में अगर धूप सीधे आपकी कार के पेंट पर नहीं पड़ेगी तो वह फेड होने से बच सकता है.
भीड़ वाली जगह पर पार्क न करें
भीड़भाड़ वाली जगह पर कार पार्क करने से बचना चाहिए क्योंकि जितनी ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह में आप कार पार्क करेंगे उतनी ही ज्यादा संभावना होगी कि आपकी कार पर क्रैच लग जाएं क्योंकि जब वहां से लोग गुजरेंगे तो हो सकता है वह आपकी कार को जाने-अनजाने में टच करते हुए गुजरें, जिससे स्क्रैच लग सकती हैं.
ऑथराइज्ड पार्किंग में करें पार्क
जब भी आप कार लेकर कहीं जाएं तो कोशिश करें कि ऑथराइज्ड पार्किंग ढूंढे और वहीं पर अपनी कार पार्क करें. इससे कार को लेकर किसी की जवाबदेही तय होगी. अगर आपकी कार के साथ कोई नुकसान होता है तो पार्किंग ओनर उसकी भरपाई करने के लिए जवाबदेह होगा.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत