Do Not Use These Accessories In Your Car: अक्सर देखने में आया है कि लोग अपनी गाड़ी के अन्दर केबिन को अधिक आरामदायक और स्टालिश लुक्स देने के लिए अलग से कुछ एक्सेसरीज लगवाते हैं. ऐसे एक्सेसरीज लगवाने से गाड़ी लुक और आराम के मामले में पहले से बेहतर तो हो जाती है लेकिन कभी दुर्भाग्यवश दुर्घटना के दौरान यही एक्सेसरीज गाड़ी में बैठे लोगों के लिए खतरा बन सकते हैं. यहां हम आपको गाड़ियों में प्रयोग किए जाने वाले कुछ ऐसे ही एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिनके प्रयोग से गाड़ी में आपके जिंदगी के सुरक्षा की गारंटी खत्म हो जाती है.
हैवी मेटल का ग्रिल केज
गाड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए अक्सर वाहन मालिक इसमें फ्रंट और बैक में हैवी मेटल से बने ग्रिल केज लगवा लेते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होता कि यही ग्रिल केज उनकी जान के लिए खतरा बन सकते हैं. कार में मेटल केज लगवाने से जब भी गाड़ी आगे या फिर पीछे से कहीं टकराती है, तो मेटल केज गाड़ी में लगे एयरबैग सेंसर को एक्टिवेट होने से रोकता है, जिससे जोर से वाहन की टक्कर होने पर गाड़ी में मौजूद एयरबैग्स नहीं खुलते और जो की आपकी जान के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. यदि आपकी गाड़ी में भी ऐसा कोई एक्सेसरी लगा हुआ है तो बगैर देर किए तत्काल उसे निकलवा दें.
हैंगिंग एक्सेसरीज
गाड़ी को सजाने और सुंदर बनाने की चाहत में कई बार लोग अंदर हैंगिंग एक्सेसरीज का भी प्रयोग करते हैं लेते हैं. लेकिन शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि यही एक्सेसरीज उनके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. यह माना जाता है और बहुत बार देखा भी गया है कि गाड़ी के फ्रंट में डेकोरेटिव हैंगिंग एक्सेसरीज लगाकर रखने से, जो रियर व्यू मिरर से लगाए जाते हैं, कोई दुर्घटना होने की स्थिति में आपके लिए खतरनाक बन जाते हैं और आपकी जान के दुश्मन साबित हो सकते हैं. क्योकिं यही एक्सेसरीज वाहन के दुर्घटना होने पर आपके गर्दन या सिर जैसे महत्वपूर्ण अंगों को घायल करके आपको एक गम्भीर स्थिति में पहुंचा सकते है.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra ने शुरु की देश के 30 प्रमुख शहरों में Mahindra Scorpio N की टेस्ट ड्राइव, यहां देखें बुकिंग का तरीका
Used Cars: इन जरूरी बातों को समझकर, आप भी सेकेंड हैंड कार के लोन को बना सकतें हैं सस्ता और किफायती, जानें डिटेल में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI