Documents For Buy Car: लेने जा रहें हैं नई कार, तो ये कागज रखें साथ, ताकि बाद में न हो कोई परेशानी
अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहें हैं तो यह खबर आपके लिए ही है, जान लें कि नई कार खरदीने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती है ताकि उस समय परेशानी का सामना ना करना पड़े.
Essential Documents Required to Buy a New Car: दिन प्रतिदिन की जरूरत हो या कहीं घूमने का प्लान हो, हर किसी को अपने और अपनी फैमिली के लिए एक गाड़ी की जरूरत होती है. साथ ही बहुत से लोगों का एक सपना होता है कि उनके पास एक अपनी गाड़ी हो और इस सपने को पूरा करने के लिए लोग कई सालों तक मेहनत करके पैसे इकट्ठा करते हैं, क्योंकि एक गाड़ी खरीदने के लिए एक बड़ी धनराशि की आवश्यकता होती है.
अगर आप भी जल्द ही नई गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना बहुत आवश्यक है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये जरूरी दस्तावेज.
नई गाड़ी खरीदने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज
नई गाड़ी खरीदने जानें से पहले आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स और उनकी एक-एक फोटोकॉपी जरूरी रख लेना चाहिए. इन डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और एक अतिरिक्त पहचान पत्र के तौर पर वोटर आईडी या अन्य कोई फोटो युक्त आईडी जरूर रख लेना चाहिए. ये सारे डॉक्यूमेंट्स हर प्रकार के ग्राहक के लिए अनिवार्य हैं.
केटेगरी के अनुसार जरूरी दस्तावेज
ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट्स के साथ केटेगरी के अनुसार भी कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. जिसमें यदि आप किसान हैं तो किसान जमाबंदी पत्र (यदि उपल्ब्ध हो), सरकारी कर्मचारियों के लिए पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची या संबंधित विभाग का आईडी कार्ड, किसी फर्म या फर्म मालिक के GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों की भी जरूरत होती है.
नई गाड़ी लेने पर डीलर से प्राप्त कर लें यह दस्तावेज
गाड़ी खरीदने के बाद डीलर से कुछ डॉक्यूमेंट्स को लेना बिल्कुल भी न भूलें. इनमें गाड़ी का बिल, इंश्योरेंस की ओरिजनल कॉपी, आपके द्वार किए गए पेमेंट की सभी रसीदें, गाड़ी की डायरी/मैनुअल, अन्य बिल (यदि कुछ अलग से एक्सेसरी लगवाया है), वारंटी सर्टिफिकेट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें :-