Lines on Roads: देश में प्रतिदिन सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें काफी लोगों की जान गंवानी पड़ती है. इसका एक बड़ा कारण लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन न करना है. ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत सड़कों पर बनी तमाम तरह की लाइंस भी आती हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को नहीं पता होता है. इन लाइनों के कारण सड़क पर ड्राइविंग के दौरान बहुत मदद मिलती है. तो चलिए जानते हैं कि किस लाइन का क्या अर्थ होता है. 


टूटी हुई सफेद लाइन


ये लाइनें आपको लगभग हर सड़क पर सामान्य तौर पर देखने को मिल जाती हैं. जिस सड़क पर भी ये लाइन दिखे तो इसका मतलब होता है कि आप वाहन चलाते हुए अपने लेन में परिर्वतन कर सकते हैं. लेकिन ऐसा करने से पहले आपको अपने पीछे आ रही गाड़ियों को देखकर इंडीकेटर का प्रयोग करते हुए लेन बदलना चाहिए.


लंबी पीली लाइन


इस लाइन का अर्थ है कि यहां पीली लाइन को क्रॉस किए बगैर किसी अन्य वाहन को ओवरटेक किया जा सकता है. लेकिन कुछ राज्यों में इसका मतलब अलग-अलग हो सकता है. जैसे तेलंगाना में इसका अर्थ है कि यहां किसी वाहन को ओवरटेक नहीं किया जा सकता है. 


लंबी सफेद लाइन


इस लाइन का अर्थ है कि आपको इस सड़क पर लेन बदलने की अनुमति नहीं है. यहां आपको अपनी लेन में ही यात्रा करनी होगी और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर आप अपनी लेन छोड़कर कहीं और नहीं जा सकते हैं. 


डबल लंबी पीली लाइन


इस लाइन का अर्थ होता है कि इस सड़क पर किसी वाहन को ओवरटेक नही किया जा सकता है और न ही लाइन को पार करने या लाइन के ऊपर गाड़ी चलाने की अनुमति होती है.


डबल सफेद लाइन


ये एक टू-वे सड़क होने का संकेत है, जिसका मतलब है कि इस सड़क पर दोनों तरफ़ से गाड़ियों को चलाया जा सकता है. इसलिए आपको यहां सावधानी बरतते हुए अपनी ही साइड में रहना चाहिए.


यह भी पढ़ें :-


Toyota Avanza: जल्द लॉन्च होने जा रही है Toyota की नई 7 सीटर कार, ढेर सारे फीचर्स से होगी लैस


Grand Vitara Review: कैसा है मारुति ग्रैंड विटारा का ऑटोमैटिक वेरिएंट, देखिए फुल रिव्यू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI