Driving Tips: सर्दियों में कार ड्राइव करते वक्त रहें ज्यादा 'सावधान', जानें क्यों और कैसे
Car Care In Winters: सर्दियों में सुरक्षित तरीके से ड्राइव कैसे करें, किन बातों का ख्याल रखें, क्या करें और क्या न करें, यह सब जान लेना बहुत जरूरी है.
Driving Tips For Winters: सर्दियों आ गई हैं और सभी जानते हैं कि सर्दियों में ड्राइविंग करना गर्मियों के मुकाबले ज्यादा मुश्किल और चुनौतियों भरा होता है. सबसे ज्यादा परेशानी विजिबिलिटी की रहती है. इसके अलावा सर्दियों में बैटरी की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. ऐसे में इन सबसे बचते हुए सुरक्षित तरीके से ड्राइव कैसे करें, किन बातों का ख्याल रखें, क्या करें और क्या न करें, यह सब जान लेना बहुत जरूरी है. इसीलिए, हम इससे जुड़ी कुछ टिप्स आपके लिए लाए हैं और उम्मीद करते हैं कि आप एकदम सुरक्षित चलेंगे.
सर्विसिंग समय पर कराएं, खिड़कियों, मिरर्स, लाइट्स साफ रखें
सबसे जरूरी तो कार की समय पर सर्विसिंग और कमजोर हो चुके पुर्जों को बदलवा कर अच्छी क्षमता वाले पुर्जे लगवाना है. लेकिन, इसके बाद भी बहुत कुछ बच जाता है, जैसे- विजिबिलिटी की चुनौती. इससे कैसे निपटें? यह आसान है, कार की सभी खिड़कियों, मिरर्स, लाइट यूनिट्स (हेडलाइट्स, टेल-लाइट्स, फॉग लैंप्स) पूरी तरह से साफ रखें. फॉग लैंप्स नहीं हैं और कार में लगवाने का स्पेस है, तो लगवा लें. इन्हें साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. गर्म पानी से कांच चटक सकता है, इसलिए उसे अवोइड करें.
वाइपर ब्लेड्स सही हों, केबिन टेम्प्रेचर का ख्याल रखें
वाइपर ब्लेड का सही रहना जरूरी है. अगर यह सही से साफ नहीं कर पा रहा है तो इसी जरूर बदलवा लें. सर्दियों के मौसम में यह बहुत काम की चीज है. इसकी मोटर सही से काम कर रही है या नहीं यह भी चेक करवा लें. कुल मिलाकर आपकी कार के वाइपर ब्लेड एकदम सही तरीके से काम करने चाहिए. इसके अलावा, कार में केबिन का टेम्प्रेचर एडजस्टेबल होना चाहिए. कार के अंदर ज्यादा गर्म और ज्यादा ठंड होने पर विंडशील्ड पर फॉग जम जाएगा और विजिबिलिटी कम हो जाएगी.
विंडशील्ड पर फॉग न जमने दें
इससे बचने के लिए क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को अच्छी तरह से काम करना चाहिए. ऐसी स्थिति में आप समय समय पर विंडशील्ड से फॉग हटाने के लिए विंडशील्ड के पास वाले फैन को ऑन कर दें. यह विंडशील्ड के अंदर की ओर जमे फॉग को हटा देगा. वहीं, बाहर के लिए वाइपर का इस्तेमाल करते रहें. हमारी सलाह है कि कार के अंदर का टेम्प्रेचर ज्यादा न रखें, इसे सामान्य रखें ताकि फॉग वाली स्थिति से बचा जा सके.
बैटरी का ध्यान रखें, जरूरी होने पर जल्द बदलवाएं
ठंड का मौसम बैटरी की परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है. यह कार स्टार्ट करते समय परेशानी का कारण बन सकती है. अगर बैटरी पुरानी है और आपको लगता है कि इसे अभी बदलवा लेना चाहिए तो इसे लिए आपको देर करने की जरूरत नहीं है, यह काम आपको तुरंत करना चाहिए. इंजन ऑइल और कूलेंट की भी जांच करें, जरूरी होने पर इन्हें भी बदलवा लें.
टायर में हवा ज्यादा न रखें
वहीं, इनके अलावा टायर अच्छी स्थिति में होने चाहिए. हवा बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए क्योंकि अधिक हवा के कारण फिसलन वाली जगहों पर टायर के फिसलने की आशंका ज्यादा रहती है जबकि सामान्य हवा भरे हुए टायर के फिसलने की उम्मीद कम रहती है. इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए कार चलाएं, उम्मीद है आपकी यात्रा अच्छी रहेगी.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?