Car Battery Life: पूरी दुनिया बहुत तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रही है. साथ ही साथ विभिन्न कार निर्माता कंपनियां भी अपनी कारों के रेंज को लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं. ये कारें आम कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा महंगी होती हैं. लेकिन इन्हें चलाने का खर्च काफी कम होता है. लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या उन्हें कभी भी कार की बैटरी को बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी या एक इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ कितनी होती है? यदि आपके मन में भी यही सवाल है तो चलिए जानते हैं इसके जवाब.
इतनी है कार की बैटरी लाइफ
विभिन्न कार कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य तौर पर एक इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कम से कम 8 साल या लगभग 1,50,000 किलोमीटर तक चल सकती है, जिसे एक बहुत अच्छा जीवन कहा जा सकता है.
लिथियम आयन बैटरी का हो रहा इस्तेमाल
इस समय आधुनिक इलेक्ट्रिक कारों में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये वैसी ही बैटरियां होती हैं जिनका इस्तेमाल स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में किया जाता है. हर कार में बैटरी की क्षमता अलग-अलग होती है, और इसी से इसके चार्जिंग में लगने वाले समय का निर्धारण होता है.
कितनी होती है इलेक्ट्रिक कार बैटरी की लाइफ?
एक ईवी की बैटरी को लंबे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन किया जाता है. लेकिन एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार कार के लीथियम-आयन बैटरी की क्षमता प्रतिवर्ष करीब 2.3 प्रतिशत तक कम हो जाती है, जो की सामान्य बात है. भारत सरकार ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए उनकी इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी पर आठ साल या 1,50,000 किमी, जो भी पहले हो, के लिए गारंटी देने के लिए एक अनिवार्य नियम बनाया गया है. इस तरह सामान्य तौर पर एक इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 10 साल तक चल सकती है, और 10 साल तक इस्तेमाल के बाद अधिकतर ग्राहक अपनी गाड़ी को बदलना पसंद करते हैं.
क्या मेंटेनेंस की होती है जरूरत?
- बहुत अधिक गर्मी या बहुत अधिक ठंड से कार की बैटरी पर बुरा असर पड़ता है.
- कभी भी कार को फुल चार्ज या फुल डिस्चार्ज न करें. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बैटरी का लेवल 20% से 80% के बीच रहना उपयुक्त माना जाता है.
- कभी-कभी के लिए तो ठीक है लेकिन कार को हमेशा फास्ट चार्जर से चार्ज नहीं करना चाहिए, इससे बैटरी की लाइफ खराब होती है.
यह भी पढ़ें :-
Cars Under 6 Lakhs: इस दिवाली कार खरीदने का है प्लान? तो ये हैं 6 लाख रुपये के बजट में आने वाली शानदार कारें, देखें पूरी लिस्ट
Car Loan Tips: नई कार के लिए बैंक से लोन लेने में न करें जल्दबाजी, कहीं घाटे का न हो जाए सौदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI