Electric Vehical Care: देश में अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स रिपोर्ट देखें तो अभी इसमें बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, लेकिन उस स्पीड से नहीं जितनी होनी चाहिए या यूं कहा जाये, कि ईंधन वाहन की तुलना में अभी काफी कम है. इसकी मुख्य वजह है लोगों का अभी भी इलेक्ट्रिक कारों को लेकर संशय होना. खासकर इसकी बैटरी को लेकर. इसीलिए हम आपको इलेक्ट्रिक कार की बैटरी के बारे में कुछ जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काम आ सकती है.


कितनी चलेगी बैटरी


अब इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी में धीरे-धीरे काफी सुधार होता जा रहा है. जिससे इलेक्ट्रिक कार की बैटरी आठ साल से ज्यादा और दोपहिया वाहन की बैटरी पांच साल से ज्यादा चल जाती है. अगर इलेक्ट्रिक वाहन का रख-रखाव ठीक से किया जाये, तो ये और भी बेहतर रिस्पोंस दे सकती है.


कंपनियां देती है इतनी वारंटी


भारत में बिक्री की जाने वाली ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों की बैटरी पर कंपनी की तरफ से आठ साल या डेढ़ लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है. वहीं अगर इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की बात करें, तो इन पर पांच साल और 60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है.


ऐसे समझें बैटरी में खराबी के संकेत


जब आप नई कार लेते हैं, तो कार चार्जिंग में कम समय लेती है और पावर रेंज का रेस्पोंस अच्छा देती है. ठीक वैसे ही जब आपके वाहन की बैटरी ख़राब होने लगती है, तो इसके चार्ज होने के समय में बढ़ोतरी होने लगती है और इससे मिलने वाली पावर रेंज में कमी होने लगती है.


ओवर चार्जिंग से बचें


इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए. कार को कपंनी से मिली जानकारी के अनुसार ही चार्ज करें. ज्यादा समय तक चार्जिंग पर लगे रहने से बैटरी जल्दी ख़राब होने का डर लगा रहता है. 


सामान्य चार्जर का उपयोग ज्यादा करें


इलेक्ट्रिक वाहन खासकर कार के लिए कंपनियां कई तरह के चार्जिंग विकल्प देती हैं. कोशिश करें कि ज्यादातर कार को सामान्य चार्जर से ही चार्ज करें. फ़ास्ट चार्जिंग की तुलना में इससे बैटरी लम्बे समय तक चलती है.


पूरी तरह चार्जिंग खत्म होने से बचें


इस बात को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है कि कार को 0 प्रतिशत की चार्जिंग पर जाने से बचे रहें, उससे पहले ही कार को चार्जिंग पर लगा दें.


यह भी पढ़ें- Alloy Wheels: कार का ये पार्ट बदलवाने से पहले जान लें, इसके फायदे और नुकसान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI