Five Tips For Electric Car Maintenance: भारतीय कार बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पिछले कुछ समय में बहुत तेजी से बढ़ी है इसका एक मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार उछाल आना है, ऐसे में इलेक्ट्रिक कारें न सिर्फ आपके जेब पर कम बोझ डालती हैं बल्कि इनके मेंटेनेंस का खर्च भी पेट्रोल डीजल गाड़ियों की तुलना में बहुत कम होता है. लेकिन इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के रखरखाव को लेकर बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है. तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं.


मोटर का रखें खास ख्याल


इतना तो जरूर है की पेट्रोल डीजल कारों के इंजन की तरह इलेक्ट्रिक कारों के मोटर्स के मेंटेनेंस को लेकर बहुत अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन यह ऐसा भी नहीं है कि इन मोटर्स के रखरखाव की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं पड़ती. वैसे तो इलेक्ट्रिक कारों के इंजन में फ्यूल फिल्टर या ऑयल स्विच के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन यदि आप कार से बेस्ट परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं तो इलेक्ट्रिक कारों की सर्विस भी उतनी ही बार करानी जरूरी है जितनी की पेट्रोल वाले वाहन की सर्विस कराई जाती है. जब भी आप अपने इलेक्ट्रिक कार को सर्विस के लिए लेकर जाएं तो यह बात जरूर ध्यान रखना चाहिए कि सर्विस किसी ऐसे ही मैकेनिक से करवाएं जो इलेक्ट्रिक कारों और वाहनों का विशेष अनुभवी हो.


बैटरी को ओवर चार्ज करने से बचें


लोगों की आदत होती है कि चाहे वह कोई गैजेट हो या इलेक्ट्रिक वाहन वह हमेशा उसे फुल चार्ज करके ही प्लग आउट करते हैं लेकिन बैटरी चलित वाहनों के मामले में यह आपके वाहन की बैटरी के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. हमेशा फुल चार्जिंग करने से बैटरी की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे कम होने लगती है इसलिए विशेषज्ञों द्वारा यह सुझाया गया है कि बैटरी को 80 से 90 प्रतिशत तक ही चार्ज किया जाना चाहिए. साथ ही गाड़ी की बैटरी को अधिक समय तक के कम चार्ज रखना भी बैटरी की सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. इससे भी बैटरी की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है. यदि 2 हफ्तों तक इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को लगातार कम चार्ज रखा जाए तो इससे भी कार की बैटरी में दिक्कतें आ सकती हैं. साथ ही इलेक्ट्रिक कार के फास्ट चार्जिंग फीचर का भी बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, कार को चार्ज करने के लिए स्टैंडर्ड चार्जर का इस्तेमाल करना ही बेहतर विकल्प माना जाता है.


ब्रेक मेंटेनेंस को जाने


इलेक्ट्रिक वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम में एक खास बात यह होती है कि इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है इससे जब भी कार में ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है तो यह सिस्टम ब्रेक लगने से उत्पन्न होने वाले काइनेटिक एनर्जी को इलेक्ट्रिक एनर्जी में बदल देता है जिससे कार की बैटरी को पावर मिलता है. इस सिस्टम में कार के ब्रेक पैड्स एक खास तरीके से कार्य करते हैं. इन ब्रेक्स की सर्विसिंग को लेकर भी खास ध्यान रखने की जरूरत है. गाड़ी चलाते वक्त अगर संभव हो तो गाड़ी को तेज चलाने से बचना चाहिए. कार को कम स्पीड में चलाने से यह फायदा होगा कि आपके कार की बैटरी बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक चलेगी. अधिक ट्रैफिक वाले जगहों पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों को ले जाने से बचना चाहिए इससे गाड़ी के ब्रेक्स पर कम दबाव पड़ेगा और बैटरी से बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी.


सही जगह पर करें पार्किंग


इलेक्ट्रिक कारों के पार्किंग के लिए सही जगह के चुनाव का भी बैटरी के लाइफ में अहम रोल होता है, इसके जरिए आप अपने कार की बैटरी को लंबे समय तक अच्छी कंडीशन में रख सकते हैं. जब भी आप अपने कार को पार्क करें तो कोशिश यही रहनी चाहिए की गाड़ी को तेज धूप से बचाकर ही पार्क करें. इससे आपकी कार का टेंपरेचर भी मेंटेन रहेगा और आपके कार की बैटरी की खपत भी अपने आप नहीं होगी. दरअसल तेज धूप में कार खड़ी करने से इसका थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है जिससे कार खड़ी पर भी बैटरी की खपत करना शुरू कर देती है और ऐसा तो कोई भी नहीं चाहेगा कि बिन चलाए ही उसके कार की बैटरी का चार्ज अपने आप ही कम हो जाए. इलेक्ट्रिक कारों के लिए खास इको फ्रेंडली बैटरी का प्रयोग होता है इस कारण इनका खास ख्याल रखने की आवश्यकता होती है.


बेसिक मेंटेनेंस जरूर करें


इलेक्ट्रिक कार में पारंपरिक कारों की तरह ऑयल चेंज स्पार्क प्लग की चिंता करने की जरूरत तो नहीं होती लेकिन अन्य सभी बेसिक कार मेंटेनेंस नियमों का ध्यान रखने की जरूरत तो रहती ही है. अन्य कारों की तरह इलेक्ट्रिक कार के भी वाइपर ब्लेड्स और वाइपर लिक्विड को नियमित समय पर बदला जाना चाहिए. साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि इलेक्ट्रिक कार में कूलेंट पर्याप्त मात्रा में हो जिससे गाड़ी के सभी फीचर्स पूरी क्षमता के साथ कार्य कर सकें.


यह भी पढ़ें :-


TVS Ronin 225: कल लॉन्च हो रही है टीवीएस की नई धांसू बाइक रोनिन 225, जानें संभावित कीमत और फीचर्स


Suzuki Katana in India: सुजकी ने लॉन्च की अपनी नई बाइक, कीमत 13.61 लाख रुपये, जानें क्या है इसकी खासियत


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI