Electric Car Tips: नहीं बिगड़ेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, आपको रखना है इन तीन बातों का ध्यान
Electric Car Tips: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. बाजार में इस समय कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स मौजूद हैं. इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को बरकरार रखना जरूरी है.
![Electric Car Tips: नहीं बिगड़ेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, आपको रखना है इन तीन बातों का ध्यान Electric Car Tips range of your electric car will not deteriorate you have to keep these three things in mind Electric Car Tips: नहीं बिगड़ेगी आपकी इलेक्ट्रिक कार की रेंज, आपको रखना है इन तीन बातों का ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/c083d00fd8f5948545688ad5426ca78e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electric Cars: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. बाजार में इस समय कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स मौजूद हैं. इलेक्ट्रिक कारों की रेंज को बरकरार रखना जरूरी है. हालांकि कुछ गलतियों की वजह से ये कम भी हो सकती हैं. आज हम आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपकी कार बेहतरीन रेंज देगी और इसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी.
डीप डिस्चार्ज ना करें
- इलेक्ट्रिक वाहन को डीप डिस्चार्ज ना करें इससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है.
- ऐसा करने से रेंज अपने आप धीरे-धीरे करके कम होती जाती है.
- हमेशा 20 फीसद बैटरी रह जाने से पहले ही चार्ज कर लें.
बिना वजह रेस देने से बचें
- बिना वजह अपनी इलेक्ट्रिक कार को रेस नहीं दें.
- ऐसा करने से इलेक्ट्रिक कार की बैटरी काफी तेजी से खत्म होने लगती है.
- कार को एक्स्ट्रा रेस दें तभी दें जब सही में जरूरत हो.
ओवरलोडिंग से बचें
- इलेक्ट्रिक वाहन में ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए.
- ओवरलोडिंग से मोटर पर दबाव पड़ता है और मोटर को काम करने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत पड़ती है जिससे बैटरी कंज्यूमिंग बढ़ जाती है. इससे इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज कम होती है.
इस बात का रखें ध्यान
हर दूसरे या तीसरे हफ्ते इलेक्ट्रिक कार को किसी एक्सपर्ट को दिखाएं. इलेक्ट्रिक कार का एक्सपर्ट इसमें आने वाली हर छोटी से छोटी दिक्कत को समझ लेता है और फिर इसे फिक्स करता है. इससे कार की रेंज बढती ही है. बैटरी भी लंबे समय तक बढ़िया काम करती है.
यह भी पढ़ें:
क्या आपके पास भी है Hyundai की ये कार? कंपनी ने किया बंद, जानें- आपको सर्विस मिलेगी या नहीं
Cars Under 8 Lakh: आठ लाख के बजट में मिल रहीं कई SUV कारें, सेडान और हैचबैक भी ऑप्शन्स, देखिए लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)