Electric Cars: पिछले कुछ सालों में देश के लोगों का इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान बढ़ा है, क्योंकि इन वाहनों को चलाने का खर्च पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में बहुत कम होता है साथ ही ये पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. लोगों के इस आकर्षण को देखते हुए वाहन निर्माता कम्पनियां लगातार अपने नए मॉडल्स बाजार में पेश कर रही हैं. इन वाहनों में दोपहिया के साथ साथ इलेक्ट्रिक कारों की भारी डिमांड देखने को मिल रही है. यदि आप कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं भारत में मौजूद कुछ सबसे पापुलर इलेक्ट्रिक कारों के बारे में, जिनमें से आप भी अपने लिए एक बेस्ट कार चुन सकते हैं.


टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tataa Nexon EV Max)


टाटा की यह 5 सीटर एसयूवी कार एक फुल चार्ज में 437 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इस कार को स्टैंडर्ड चार्जर से  फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे लगते हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 18.34 लाख रुपए है. 


टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)


यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलैक्ट्रिक कारों में से एक है, यह 5 सीटर एसयूवी एक सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर चल सकती है. इस कार की कीमत 14.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरु होती है. यह कार फुल चार्ज होने में लगभग 8.5 घंटे का समय लेती है. 


हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)


हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.79 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. यह एक 5 सीटर कार है जो एक सिंगल चार्ज पर 452 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार को फुल चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट का समय लगता है. 


एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV)


एमजी की यह 5 सीटर कार 461 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है, और इसे 8.5 से 9 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. इस कार को भारत में 21.99 लाख रुपए से 25.88 लाख रुपए (एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकता है.


टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)


टाटा के यह 5 सीटर सेडान कार एक सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर चल सकती है. यह कार फुल चार्ज होने में 8.5 घण्टे का वक्त लेती है इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपए से 13.64 लाख रुपए है.


बीएमडब्ल्यू आई एक्स (BMW IX)


लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 425 किलोमीटर का रेंज देती है. इस कार को फास्ट चार्जर द्वारा सिर्फ 35 मिनट में 10 से 80 % तक चार्ज किया जा सकता है. इस 5 सीटर कार की कीमत 1.16 करोड़ रुपए है.


जगुआर आई पेस (Jaguar I Pace)


यह एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार है, जो 470 KM की रेंज देने में सक्षम है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.06 करोड़ रुपए से 1.12 करोड़ रुपए है. यह कार 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. 


ऑडी ई ट्रान जीटी (Audi E-Tron GT)


ऑडी की इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 1.8 करोड़ रुपए है. यह कार सिंगल चार्ज में 388-500 KM तक चल सकती है. इसे फुल चार्ज करने में 9.5 घंटे का समय लगता है.


BYD E6


इस 5 सीटर इलैक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपए है. यह कार सिंगल चार्ज में 415 km की रेंज दे सकती है. यह कार 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है.


वॉल्वो एक्स सी 40 रिचार्ज (वॉल्वो XC 40 Recharge)


हालिया लॉन्च इस कार की एक्स शोरूम कीमत 55.9 लाख रुपए है. इस कार की रेंज 418 km/ चार्ज है. इस कार को फास्ट चार्जर द्वारा 0 से 80% तक 40 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.


किआ ईवी 6 (Kia EV 6)


Kia की इस कार की कीमत 59.95 लाख रुपए से 64.95 लाख रुपए के बीच है. यह कार 425 से 528 km की रेंज देने में सक्षम है. यह कार 1 घंटे 13 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है.


बीएमडब्ल्यू आई 4 (BMW I4)


बीएमडब्ल्यू की इस कार की एक्स शोरूम कीमत 69.9 लाख रुपए है. यह कार सिंगल चार्ज में 590 km तक चल सकती है. यह कार फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे 15 मिनट का समय लेती है.


यह भी पढ़ें :-


Affordable Electric Cars: कीमत भी सस्ती और सफर भी किफायती, इतनी खूबियों के साथ आती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें


Best Mileage CNG Cars: इन सीएनजी कारों की कीमत है कम, लेकिन इनके माइलेज में है बहुत दम, देखें पूरी लिस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI