(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Electric Cars: खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो इन कारों पर कर सकते हैं विचार, मिलती है जर्बदस्त रेंज
Tata Nexon EV Max : यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है. यह एसयूवी एक सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार में एक 40.5kWh बैटरी पैक दिया गया है.
Tata Electric Cars: देश में ईंधन की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे वाहन चलाने वाले लोगों का फ्यूल पर होने वाला खर्च काफी बढ़ गया है. जिसे देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. साथ ही भारतीय बाजार में पिछले कुछ सालों में इस सैगमेंट में बहुत तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. ऐसे में यदि आप भी एक इलेक्ट्रिक कार की तालाश में हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं देश में मौजूद कुछ बेस्ट रेंज इलेक्ट्रिक कारों के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)
इस कार की गिनती देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में होती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये है. इस 4 मीटर की इलेक्ट्रिक सेडान को Ziptron टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार का मोटर 75 hp की पॉवर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में एक 26 kWh का बैटरी पैक मिलता है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 306km तक चल सकती है. यह कार मात्र 60 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV)
यह टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसे साल 2020 में लॉन्च किया गया था. इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक 30.2kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसका मोटर 129 हॉर्स पावर का आउटपुट और 245 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार एक सिंगल चार्ज में 312 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.79 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये के बीच है. यह कार एक घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max)
यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है. यह एसयूवी एक सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार में एक 40.5kWh बैटरी पैक दिया गया है. इस कार को चार्ज करने के लिए एक 3.3kW का एसी चार्जर मिलता है. साथ ही ग्राहक एक 7.2kW के फास्ट चार्जर का भी विकल्प चुन सकते हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये है.