Electric Cars: देश में जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक एसयूवी कार देखने को मिल सकती है और यह कार होगी स्कोडा (Skoda) की इन्याक आईवी (Enyaq iV), जिसे मुंबई में टेस्टिंग के समय स्पॉट किया गया है. इसके लुक की तो अभी जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि टेस्ट रन के वक्त यह काले कपड़े से ढकी हुई थी. इसे इलेक्ट्रिक एसयूवी को पहले भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका. स्कोडा द्वारा इसे सीबीयू रूट के जरिए भारत में लाने की उम्मीद की जा रही है. जिसका अर्थ है कि कार की कीमत भी ज्यादा हो सकती है. 


क्या है इस कर की खासियत


Enyaq iV एक्ट्रिक एसयूवी की ऊंचाई 1,616mm, चौड़ाई 1,877mm और लंबाई 4,648 mm होगी. Isme काफी बड़ा स्पेस देखने को मिलेगा. क्योंकि स्कोडा इसे अपने ऑल इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बना रही है. यह एक 4WD कार होगी. इस कार में एक 125 किलोवॉट की चार्जिग को सपोर्ट करने वाली 7 kW की बैटरी दी जाएगी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 513 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसमें लगा मोटर 265 PS की पॉवर जेनरेट करता है. यह केवल 6.9 सेकंड में 0-100 kmph के रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.  


कैसी होगी यह एसयूवी 


इस इलेक्ट्रिक कार को फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. इस इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म के कोने में व्हील्स दिए गए हैं और मध्य में इसकी बैटरी और फ्लोरबोर्ड है. इस एसयूवी मे इंजन, ड्राइशाफ्ट और ट्रांसमिशन टनल को शामिल नहीं किया गया है. जिससे  गाड़ी में ज्यादा जगह देखने को मिलती है साथ ही इसे तैयार करना भी आसान हो जाता है. 


टोयोटा भी लाने वाली है नई कार 


भारत में टोयोटा (Toyota) एक और नई एसयूवी टोयोटा यारिस क्रॉस (Toyota Yaris Cross) लाने वाली है. गुरुग्राम की सड़कों पर इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. यह एक 4.2 मीटर लंबी एसयूवी है. फिलहाल टोयोटा ने इसकी लॉचिंग के बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है.


यह भी पढ़ें :-


CNG Price Hiked: तेल कंपनियों के फैसले से इन कारों की सेल्स में तगड़ी गिरावट, ऑटो कंपनियां सरकार से बोलीं- हमें बचा लीजिए


Maruti Suzuki Cars Sales: लगातार बढ़ रही है मारूति के फैंस की संख्या, महंगाई का भी नहीं हो रहा कोई असर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI