Electric Mini Cooper SE भारत में 24 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत
Mini Cooper SE Launch: भारत में इलेक्ट्रिक मिनी Cooper SE को इसी 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और इसकी संभावित कीमत.
Mini Cooper SE Launch In India: ग्लोबल मार्केट में पिछले 2 सालों में Mini Cooper SE को खूब प्यार मिला है. अब इस ईवी को 24 फरवरी को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. ये भारत में सबसे सस्ती लक्जरी इलेक्ट्रिक कार के रूप में पहचान बना सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि इसे भारत में भी सराहना मिलेगी. बता दें कि जुलाई 2019 को BMW Group ने ब्रांड मिनी की फर्स्ट इलेक्ट्रिक हैचबैक कूपर SE को ग्लोबर मार्केट में पेश किया था. 2021 में इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को एक अपडेटेड लुक और फीचर्स दिया गया और अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है.
डिजाइन और फीचर्स
2022 कूपर एसई (Cooper SE) में आपको एक क्लोज फ्रंट ग्रिल और यैल्यो एलईडी हेडलैंप देखने को मिलता है. वहीं, इसमें आपको इक्सटीरीयर हाईलाइट्स यूनियन जैक इन्सर्ट के साथ मेन एलईडी टेल लैंप्स देखने को मिलता है. साथ ही पिलर्स पर ब्लैक फिनिश के साथ एक ड्यूल-टोन रूफ मिलता है. इसमें आपको रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर, ब्रिटिश प्लग सॉकेट की तरह दिखने वाले 17-इंच के व्हील्स मिलते हैं. बता दें कि रेगुलर आईसीई मॉडल की तुलना में मिनी कूपर एसई में अलग-अलग फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिलता है, जो इसको बहुत ही अलग बनाता है. हालांकि, भारत में लॉन्च होने पर इसमें कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं.
इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रीजन ब्रेकिंग के लिए सेंटर कंसोल पर टॉगल स्विच, येलो एक्सेंट, 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग मिरर, पैनोरमिक मूनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, हरमन कार्डन ऑडियो, हीटेड फ्रंट सीटें और लेदर सीट देखने को मिलती है.
बैटरी, इंजन और स्पीड
कूपर एसई (Cooper SE) 32.6 kWh Li-ion बैटरी पैक के साथ आती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp मैक्सिमम पावर और 270 Nm का पीक टॉर्क जेनरेज करता है. इसमें चार ड्राइव मोड भी मिलते हैं. यह 270km तक की रेंज देती है. 50 kW के फास्ट चार्जर से यह केवल 35 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है. Cooper SE 7.3 सेकंड में 0 से 100km/h की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 150km/h है.
कीमत और मुकाबला
Mini Cooper SE 4 सीटर हैचबैक इलेक्ट्रिक कार होगी. कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. लेकिन, माना जा रहा है कि कार को भारत में करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के साथ लाया जा सकता है. ऐसे में कूपर एसई का भारत में कोई प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा क्योंकि मर्सिडीज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस, ऑडी ई-ट्रॉन और बीएमडब्ल्यू आईएक्स काफी बड़ी और अधिक महंगी कारें हैं.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा