Affordable Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स (Evtric Motors) ने ईवी इंडिया एक्सपो 2022 (EV India Expo 2022) के दौरान देश में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल ईवीट्रिक राइड एचएस (Evtric Ride HS) और ईवीट्रिक माइटी प्रो (Evtric Mighty Pro) को लॉन्च कर दिया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120KM तक की रेंज देने वाले एक हाईस्पीड स्कूटर्स हैं. बाजार में पहले से ही ईवीट्रिक के आठ स्कूटर्स के मॉडल्स उपलब्ध हैं. लॉन्च हुए इन दोनों स्कूटर्स में एक रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. चलिए जानते हैं इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खासियत.
Evtric Mighty Pro
ईवीट्रिक माइटी प्रो को कंपनी ने स्टाइल और आराम को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. यह हाई-स्पीड स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकता है. यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक चल सकता है और इसको फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगता है.
Evtric Mighty Pro की कीमत
Evtric ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,567 रुपये रखी है. इस स्कूटर को तीन रंगों के विकल्प में उतारा गया है जिसमें रेड, व्हाइट और ग्रे शामिल हैं.
Evtric Ride HS
ईवीट्रिक राइड एचएस का लुक बेहद शानदार और आकर्षक है. यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 55 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज देता है और इसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है.
Evtric Ride HS के कलर ऑप्शंस
ईवीट्रिक राइड एचएस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार रंगों में लॉन्च किया गया है, जिसमें व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक शामिल हैं. इसकी स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 81,838 रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
Car Seatbelt: पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए क्या है सीट बेल्ट का नियम, यहां पढ़े पूरी जानकारी
10 में से 9 भारतीयों को बैचेन कर देगा गडकरी का ये ऐलान, कार में पीछे बैठो या आगे नियम बराबर!
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI