Electric Three Wheeler: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) ने पारंपरिक ईंधन से चलने वाले वाहनों के बाजार में मजबूत पकड़ बाद अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही महिंद्रा ने अपनी 5 इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया है, और जल्द ही इसकी देश में लॉन्चिंग भी होने वाली है. पैसेंजर गाड़ियों के अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती है. इसी क्रम में अब महिंद्रा ने जोर ग्रैंड इलेक्ट्रिक (Mahindra Zor Grand Electric) नाम का एक नया तीन पहिया माल वाहन (Cargo) लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है इसमें खास.
कितनी है रेंज?
महिंद्रा ने अपने इस नए ईलेक्ट्रिक कार्गो में एक 10.24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 12kW क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है. यह मोटर 50 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है, जो कि 'बेस्ट-इन-सेगमेंट' है. यह थ्री व्हीलर 4 घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज पर यह कार्गो 100 किमी. तक की रेंज देने में सक्षम है.
फीचर्स
इस नए थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक कार्गो में स्पेयर व्हील प्रोविजन, मोबाइल होल्डर, जीपीएस, केबिन लाइट, हैजर्ड इंडिकेटर, ऑफबोर्ड चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स बजर, लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. शामिल है. ऑटोमेकर के अनुसार इस कार्गो से एक डीजल कार्गो के मुकाबले 5 वर्षों में 6 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. जबकि इसी अवधि में एक सीएनजी कार्गो के मुकाबले 3 लाख रुपये बचाए जा सकते हैं.
कितनी है कीमत?
इस नए थ्री व्हीलर वाहन की कीमत 3.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम, बेंगलुरु) से शुरु होती है. महिंद्रा के अनुसार ईवीनाउ, जिंगो, मजेंटा ईवी सॉल्यूशंस और येलो ईवी जैसे कई लॉजिस्टिक्स कंपनियों द्वारा एक समझौते के तहत इस कार्गो की 12,000 से अधिक यूनिट्स की पहले ही बुकिंग की जा चुकी है. यह कार्गो 50 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चल सकता है.
यह भी पढ़ें :-
Mahindra Car Discount: महिंद्रा अपनी कारों पर दे रही है तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Car Sales Report: मारूति की ये कार बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, अन्य दिग्गज कंपनियां रहीं पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI