Electric Vehicles In Delhi: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है. फिर, भारत सरकार की 2030 तक पूरी तरह से ई-व्हीकल्स पर निर्भर होने की कवायद ने भी लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है. लेकिन, इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ बड़ी मुश्किल इस बात की है कि ये चलाते समय जितने किफायती साबित होते हैं, खरीदते समय जेब पर उतना ही ज्यादा वजन भी डाल देते हैं. नतीजतन अपनी ज्यादा कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अब भी देश के बड़े वर्ग के बजट से बाहर की चीज साबित होते हैं.


ऐसे में केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इन पर अच्छी खासी सब्सिडी या छूट दे रही हैं. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने छोटे कमर्शियल ईवी खरीदारों के लिए बड़ी सौगात दी है. यदि आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं और कोई व्यवसायिक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन लेते हैं, तो आपको इसकी ब्याज में 5 फीसदी तक की छूट मिलेगी.


यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला


दिल्ली सरकार ने बुधवार को ई-रिक्शा, तिपहिया और हल्के सामान ढोने वाले ईवी की खरीद पर ब्याज में राहत देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिडेट (EESL) की पूर्ण अनुषंगी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के साथ एक समझौता किया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस मौके पर कहा कि सरकार की इस पहल से न केवल निजी खरीदारों को लाभ होगा बल्कि ई-कॉमर्स, किराना सामान की डिलिवरी से जुड़ी वाहन सेवाएं देने वाले लोगों को भी लाभ होगा.


यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में


बता दें कि इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक तिपहिया और हल्के इलेक्ट्रिक व्यवसायिक वाहनों पर 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ प्राप्त किया जा सकता है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की खरीद पर भी बड़ी सब्सिडी देने की घोषणा की थी.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI