Electric Vehicles Charging Tips: हाल ही में तेलंगाना के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करते समय एक बहुत ही अप्रिय घटना हुई. दरअसल वाहन को चार्ज करते समय उसमें आग लग गई और इस घटना में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अभी कुछ समय पहले भी ऐसी ही कुछ अन्य घटनाओं के बारे में खबरें आई थीं. यदि आप भी कोई इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक हैं तो यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. यहां हम आपको इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा सुझाए गए जरूरी टिप्स के बारे में बताने वाले हैं. 


चार्जिंग लेवल पर दें ध्यान


चाहे स्मार्टफोन हो या इलेक्ट्रिक वाहन लोग हमेशा इन्हें फुल चार्ज रखना पसंद करते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा करना हानिकारक होता है. इनके अनुसार वाहन की बैटरी को सामान्यतौर पर 20% से कम और 80% से अधिक नहीं चार्ज करना चाहिए. इससे बैटरी लंबे समय तक बिना खराब हुए चलेगी. 


चार्जिंग से हटाना न भूलें


अक्सर देखने में आया है कि लोग अपने वाहन को चार्जिंग में लगाकर भूल जाते हैं और बैटरी फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जिंग में लगी रहती है. यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है. इससे बैटरी की क्षमता तेजी से घटने लगती है. हालांकि नई तकनीकों के आने के बाद अब वाहनों में ऑटो कट का फीचर आने लगा है लेकिन फिर भी इससे बैटरी के सेल्स को नुकसान पहुंचता है. 


चार्जिंग के दौरान बरतें सावधानी


एक्सपर्ट कहते हैं कि हमेशा वाहन को चार्ज कंप्लीट होने के बाद तुरंत चार्जिंग से हटा लेना चाहिए इससे बैटरी की लाइफ तो कम होती ही है साथ ही ओवरचार्जिंग से बैटरी के फूलने और उसमें आग लगने की भी संभावना बढ़ जाती है.  सिकंदराबाद में स्कूटर में चार्जिंग के दौरान हुई घटना के पीछे भी यही कारण होने की संभावना जताई जा रही है.  


सही चार्जर का करें इस्तेमाल


वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को यह सुझाव देती हैं कि वे हमेशा वाहन के साथ मिले चार्जर का ही वाहन को चार्ज करने के लिए प्रयोग करें. क्योंकि इस चार्जर को वाहन की बैटरी क्षमता, सेंसर्स और नियंत्रकों के अनुकूल तैयार किया जाता है, जिससे बैटरी की हेल्थ हमेशा अच्छी बनी रहती है. जबकि बाजार में मिलने वाले साधारण या फास्ट चार्जर बैटरी को खराब कर देते हैं.


यह भी पढ़ें :-


Best Mileage Cars: इतनी कम कीमत में मिलती हैं ये शानदार माइलेज देने वाली कारें, देखें पूरी लिस्ट 


Tata Motors Offers: डिस्काउंट मैदान में कूदी टाटा, पुराना स्टॉक खाली करने के लिए ऑफर्स की लगा दी लाइन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI