Tesla: एलन मस्क ने बताया कब शुरू होगी CyberTruck की डिलीवरी, फ्यूचरिस्टिक है डिजाइन
CyberTruck: टेस्ला(Tesla) का इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक(CyberTruck) फ्यूचरिस्टिक दिखता है और इसका डिजाइन ब्लेड रनर (Blade Runner) और मैड मैक्स (Mad Max) जैसी साइंस फिक्शन फिल्मों से इंस्पायर्ड लगता है.
Tesla CyberTruck Delivery: एलन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला (Tesla) की Q2 अर्निंग कॉल के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए खुलासा किया है कि कंपनी के बहुचर्चित इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक साइबरट्रक (CyberTruck) की डिलीवरी अगले साल 2023 में ग्राहकों के लिए शुरू की जा सकेगी.
R1T, F-150 Lightning और Hummer EV लॉन्च
कोरोना महामारी के पूरे विश्व को अपनी चपेट में लेने से ठीक पहले 2019 में साइबरट्रक की घोषणा की गई थी. इसके बाद टेस्ला (Tesla) ने अगस्त 2021 में घोषणा की कि इस इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को 2022 तक विलंबित कर दिया गया है. इसी बीच इसके प्रतिद्वंदी Rivian, Ford और GM ने आगे बढ़कर R1T, F-150 Lightning और Hummer EV को लॉन्च कर दिया है. फोर्ड ने 2023 में 150,000 F-150 Lightning मॉडल बनाने का बड़ा टारगेट रखा है, जिसका Internal Combustion इंजन वाला मॉडल अपने सेमगेंट में अमेरिका का बेस्ट सेलिंग व्हीकल है.
साइंस फिक्शन मूवी से इंस्पायर्ड है डिजाइन
साइबरट्रक बहुत ही फ्यूचरिस्टिक दिखता है और इसका डिजाइन ब्लेड रनर (Blade Runner) और मैड मैक्स (Mad Max) जैसी साइंस फिक्शन फिल्मों से इंस्पायर्ड लगता है. टेस्ला इस ट्रक के डिजाइन को अब इस तरह से डेवलेप कर रही है कि रेगूलेशंस में फिट हो सके और सड़कों पर चलने के लिए और सुरक्षित बनाया जा सके. इसके पेश किए गए मॉडल में विंडशील्ड वाइपर और साइड व्यू मिरर जैसे जरूरी पार्ट्स भी नहीं थे, इससे साफ था कि इसे रोड लीगल बनाने के लिए कंपनी इस पर अभी काफी काम करेगी. टेस्ला साइबरट्रक (Tesla CyberTruck) में ADAS के लिए नए हार्डवेयर जैसे नए 360 कैमरे और सेल्फ-ड्राइविंग के लिए एक नया प्रोसेसर भी देगी.
इस इवेंट के दोरान एलन मस्क में कहा, "टेस्ला को डिमांड की समस्या नहीं है, हमें प्रोडक्शन की प्रॉब्लम है."
यह भी पढ़ें-
Harley Davidson: राइडर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी भारत में लॉन्च करेगी नई बाइक Nightster
Xiaomi : ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री करेगी Xiaomi, जल्द ही लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक व्हीकल