Electric Vehicles Maintenance: देश में इलेक्ट्रिकल व्हीकल का बाजार लगातार बढ़ रहा है. साथ ही कंपनियां लगातार नए नए ईवी मॉडल्स को बाजार में पेश कर रही हैं. इन गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी एक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना पर काम कर रही है. लेकिन कुछ महीनों पहले देश में कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की भी घटनाएं देखी गई हैं, जिससे लोग इन वाहनों को अपनाने में थोड़ी हिचकिचाहट दिखा रहे हैं. अगर आप भी ईवी में आग लगने की डर से हैं परेशान तो हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें अपनाकर कर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बिल्कुल सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. 


ये करें उपाय



  • गाड़ी को हमेशा बढ़िया हवादार जगह पर खड़ा करें और डैमेज बैटरी का इस्तेमाल न करें.

  • यदि आपके इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी ज्यादा गर्म हो रही है तो उसे तत्काल रिप्लेस करवा लें. 

  •  हमेशा कंपनी द्वारा दिए गए ओरिजनल चार्जर का उपयोग करें.

  • अपने ईवी को बहुत अधिक भार न दें और एक ही बार में बहुत लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें.

  • लंबी दूरी तक ईवी को चलाने के बाद तुरंत चार्जिंग में न लगाएं. पहले उसके मोटर और बैटरी को ठंडा होने का मौका दें. 

  • चार्जिंग के लिए केबल का ही प्रयोग करें. 


क्यों ईवी में लगती है आग?


ई-स्कूटर की बैटरी में गैसोलिन और लिथियम का प्रयोग किया जाता है जो कि बहुत अधिक ज्वलनशील पदार्थ होते हैं. जहां गैसोलिन में 210 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा टेंपरेचर होने पर आग लगती है, वहीं लिथियम में केवल 135 डिग्री सेल्सियस में ही आग लग जाती है. गर्मियों के मौसम में ज्यादा तापमान की वजह से इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की बहुत अधिक संभावना रहती है. साथ ही इसके अन्य कई कारण भी हो सकते हैं. 


बढ़ रही है ईवी की बिक्री


पिछले कुछ समय से सभी सेगमेंट के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में खूब उछाल देखने को मिल रहा है. जिससे प्रभावित होकर पारंपरिक वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहीं हैं.


यह भी पढ़ें :-


सामान्य कारों की कीमत में लीजिए BMW, Audi और Mercedes जैसी लग्जरी कारें, जल्दी करें कहीं मौका हाथ से निकल न जाए


Best 7 Seater Cars: कम बजट में चाहिए एक बड़ी गाड़ी? 10 लाख से कम दाम में मिलती हैं ये 7 सीटर कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI