Telegram Premium Service : टेलिग्राम (Telegram) ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन प्लान की घोषणा की है. बात साफ है! अब टेलीग्राम भी मुफ्त सर्विसेज नहीं देगा. आप मुफ्त में टेलिग्राम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अब आपको सर्विसेज के लिए पैड सब्सक्रिप्शन लेना होगा. टेलिग्राम अपने इस पैड सब्सक्रिप्शन में प्रतिमाह करीब 5 डॉलर (करीब 400 रुपये) देने की मांग कर रहा है. ध्यान दें कि कंपनी ने इसे फिलहाल केवल एप्पल यूजर्स के लिए रोल आउट किया है.
पैड सब्सक्रिप्शन देगा ये फीचर्स
- टेलिग्राम का प्रीमियम सर्विस यूजर्स को एक्सक्लूसिव फीचर्स का एक्सेस देगा.
- टेलिग्राम सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को डबल लिमिट को अनलॉक करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद यूजर्स 4 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर पाएंगे.
- टेलिग्राम (Telegram) प्रीमियम सर्विस में फास्टर डाउनलोड, एक्सक्लूसिव डाउनलोड, एक्सक्लूसिव स्टीकर और रिएक्शन फीचर की सुविधा भी मिलेगी.
- इसके अतिरीक इस पैड सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को चैट मैनेजमेंट की सुविधा मिलेगी.
- टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस में क्लाउड स्टोरेज की सुविधा दी जा रही है.
- टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस से यूजर्स 1,000 चैनलों का फॉलो कर पाएंगे.
- टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस से यूजर्स 20 चैट बना पाएंगे.
- टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस से ऐड फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
- टेलीग्राम की इस पैड सर्विस से यूजर्स एक ऐप से 4 अकाउंट कनेक्ट कर पाएंगे.
- इस सर्विस में आपको हर फोल्डर में 200 चैट्स सेव करने की सुविधा मिलेगी.
- टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस से आप मेन लिस्ट में 10 चैट्स पिन कर पाएंगे. इसके साथ ही, 20 पब्लिक लिंक्स को रिजर्व कर सकेंगे.
- इस प्रीमियम सर्विस में 10 फेवरेट स्टीकर्स और 400 फेवरेट GIF सेव करने, फोटोज और वीडियोज के लिए लंबा कैप्शन लिखने, प्रोफाइल के सामने प्रीमियम बैज और प्रोफाइल फोटो के साथ वीडियो का भी सपोर्ट मिलेगा.
- टेलिग्राम प्रीमियम सर्विस में कस्टमाइज्ड आइकन की सुविधा मिलेगी.
Vivo X80 Series: वीवो लॉन्च करेगा ये धांसू स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग सबको कर देगी हैरान