दुनिया में हर तरह के लोग हैं और सभी के अपने-अपने शौक भी हैं. इसी तरह कार के शौकीन लोगों के शौक ने दुनिया को इन कारों से रूबरू करवाया जिन्हें दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार वाली कारों का ख़िताब मिल गया. आइये आपको दुनिया की 10 सबसे तेज रफ़्तार वाली कारों के बारे में बताते हैं.


1: SSC Tuatara: इस कार ने 455 kmph की टॉप स्पीड से रफ़्तार भरकर दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार का तमगा अपने नाम कर लिया. 59 L ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन अलग-अलग ईंधन पर 1350 hp और 1750 hp की मैक्सिमम पावर प्रोड्यूस कर इस कार को रफ़्तार देने में मदद करता है. 


2: Koenigsegg Agera RS:  447 kmph टॉप-स्पीड के साथ ये कार दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कार की लिस्ट में सेकंड नंबर पर मौजूद है. 5.0 L ट्विन टर्बो V8 इंजन इस कार को 1160 hp की पावर प्रदान करता है. पूरी दुनिया में इस कार के केवल 11 ही मालिक हैं.


3: Hennessey Venom GT: 435 kmph टॉप-स्पीड वाली इस कार के नाम दुनिया की तीसरी सबसे तेज रफ़्तार की कार का दर्जा हासिल है. ट्विन टर्बो 7.0 L V8 इंजन इस कार को 1244 hp की पावर देता है और ये कार केवल 5.6 सेकंड में 160.9 kmph की और 14.51 सेकंड में 321.8 kmph की टॉप-स्पीड पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है.


4: Bugatti Chiron: 420 kmph की टॉप स्पीड की रफ़्तार भरने वाली इस कार में 8.0 L क्वाड टर्बो-चार्ज्ड W16 इंजन मौजूद है जो इसे 1479 hp की अधिकतम पावर देता है.


5: Bugatti Veyron Super Sport: ये कार 415 kmph की टॉप-स्पीड पर रफ़्तार भर चुकी है 430 kmph की टॉप-स्पीड तक रफ़्तार भरने की छमता रखती है. इस कार का 8.0 L क्वाड टर्बो चार्ज्ड W16 इंजन इस कार को 1200hp की मैक्सिमम पावर देता है.


6: SSC Ultimate Aero TT: ये कार 412 kmph की टॉप स्पीड पर चलने का ख़िताब अपने नाम दर्ज करा चुकी है. इस कार का ट्विन-टर्बो V8 इंजन इसे 1287 hp की पावर प्रदान करता है.


7: Koenigsegg CCXR: ये कार 400 kmph की टॉप-स्पीड पर चल सकती है. इस कार का 4.7 L सुपर चार्ज्ड V8 इंजन इसे 1004 hp की अधिकतम पावर प्रदान करता है.


8: Saleen S7 Twin-Turbo: 399 kmph की टॉप स्पीड की रफ़्तार पर चलने वाली इस कार का इंजन 750 hp की पावर प्रोड्यूस करता है.


9: McLaren F1:  1993 में लॉन्च की गयी इस कार की टॉप स्पीड 386 kmph है और इस कार का इंजन 618 hp की पावर जेनरेट करता है.


10: Pagani Huayra: 383 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने वाली इस कार में 6.0 L ट्विन टर्बो V12 इंजन जो कार को 720 hp की पावर प्रदान करता है.


यह भी पढ़ें :-


5G Cars: 5G टेक्नोलॉजी आने से कैसे बदल जाएगी कारों की दुनिया, जानिए क्या होंगे बदलाव


Zontes Bike: भारतीय दोपहिया बाजार में एक और कंपनी की एंट्री, एक साथ 5 बाइक कर दीं लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI