फर्स्ट या थर्ड पार्टी...कौन सा Car Insurance है बेस्ट? अभी जानें फायदे और नुकसान
Car Insurance Type: अगर आप भी कार इंश्योरेंस के टाइप्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपका यह कंफ्यूजन दूर कर देंगे.
First Party Insurance Vs Third Party Car Insurance: अगर आप भी कार इंश्योरेंस के टाइप्स को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज हम आपका यह कंफ्यूजन दूर कर देंगे. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर फर्स्ट पार्टी कार इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस में क्या अंतर होता है. आमतौर पर दो तरह के कार इंश्योरेंस होते हैं- फर्स्ट पार्टी कार इंश्योरेंस और थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस. इन दोनों ही कार इंश्योरेंस के अलग-अलग उद्देश्य हैं और अपने-अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए दोनों ही कार इंश्योरेंस बेहतर हैं. अब आपको यह तय करना है कि आखिर कार इंश्योरेंस लेने के पीछे आपका क्या उद्देश्य है. तो आइए जानते हैं कि फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में क्या फर्क होता है.
फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस
फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस में सब कुछ कवर होता है. जैसे- आपकी गाड़ी की टूट-फूट, आपकी शारीरिक क्षति, जिससे आपकी कार टकराई है उसकी गाड़ी की टूट-फूट से लेकर इंजरी तक हर चीज इस इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर होती है. जीरो डेप्थ इंश्योरेंस पॉलिसी या कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी भी कहा जाता है. यह इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी गाड़ी चोरी होने पर भी कवर देती है. जीरो डेप्थ वाले इंश्योरेंस में आप साल में दो बार क्लेम ले सकते हैं. इसके फायदे ज्यादा है. अगर नुकसान की बात करें तो यह ही कहा जा सकता है कि यह थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के मुकाबले महंगा होता है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस
थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आपके द्वारा हुई किसी दुर्घटना का क्लेम आपको नहीं मिलता है बल्कि उस शख्स को मिलता है, जिससे या जिसके वाहन से आपकी कार टकराई है. इसे ऐसे समजिए कि आप पहली पार्टी हैं, आपकी कार दूसरी पार्टी है और थर्ड पार्टी वह कोई भी हो सकता है, जिससे आप टकराएंगे. ऐसे में जिससे आप टकराते हैं, उसे ही इस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर किया जाता है. इसीलिए इसे थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कहते हैं. इसका नुकसान यह है कि इसमें आपकी कार या आपको कोई कवर नहीं मिलता है और इसका फायदा यह है कि आपको यह सस्ते में मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं