Tips For First Time Car Buyers: अगर आप कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और आप फर्स्ट टाइम बायर हैं यानी यह आपकी पहली कार होने वाली है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप एक बेहतर कार खरीद सकते हैं. बेहतर कार वही होती है जो आपकी जरूरत के हिसाब से फिट हो. इसीलिए, यह देख लेना कि जो कार आप खरीदने वाले हैं, वह आपकी जरूतों को पूरा करती है या नहीं, हमेशा फायदेमंद रहता है.


कार का बजट
जब भी कार खरीदें तो सबसे पहले एक बजट तय कर लें. यह देख लें कि आप कार पर कितना पैसा खर्च कर सकते हैं, जिससे आपके दूसरे खर्चों पर कोई असर ना पड़े. यह बहुत जरूरी स्टेप होता है. कई बार हम खुद को पुश करते हुए ज्यादा बजट की कार खरीद लेते हैं, जो बाद में हमें परेशानी में डाल देती है. ऐसे में वही कार खरीदें, जो आपके बजट में फिट हो.


ये भी पढ़ें : Car Driving Tips: सुरक्षित कार ड्राइव करनी है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, रहेंगे सेफ


डीजल या पेट्रोल या कोई और कार?
कौन सी कार खरीदनी है, यह भी तय करें. आजकल बाजार में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक कारें भी हैं. हालांकि, पेट्रोल कार सस्ती होती हैं, डीजल कारें से थोड़ी महंगी होती हैं, सीएनजी कारें भी महंगी होती हैं और इन सब में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कारें होती है. तो आपको यह भी तय करना होगा कि आपको कौन सी कार खरीदनी है.


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta हुई महंगी, ये रही कार की नई प्राइस लिस्ट


क्या होगी कार की रीसेल वैल्यू?
ऊपर के दोनों स्टेप फॉलो करते हुए आपने जो भी कार खरीदने का फैसला किया है, अब आप उसकी रीसेल वैल्यू के बारे में जान लें कि आखिर अगर भविष्य में वह कार आपको बेचनी हो तो आपको उस कार की कितनी रीसेल वैल्यू मिल सकती है. दरअसल, कार लोगों के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट है लेकिन बीतते सालों के साथ इसकी वैल्यू कम होती जाती है. ऐसे में रीसेल वैल्यू जरूर जान लें.


कार की पूरी रिसर्च करें
कोई भी कार खरीदें, उसके बारे में पूरी रिसर्च करें. कौन सी कार लेनी है, कितने पैसे खर्च करने चाहिए, कार का माइलेज कितना है, रिव्यू कैसे हैं, कितना मेंटेनेंस खर्च है, ऐसी तमाम बातें जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहता है. यह सब आप इंटरनेट के जरिए भी जान सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI