Tips For First Time Car Buyers: आज के दौर में कार लोगों की जरूरत हो गई है. लोग अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार कार खरीदतें हैं. दिन प्रतिदिन कारों के नए-नए मॉडल और वेरिएंट भी आ रहे हैं. ऐसे में कार पसंद करना काफी मुश्किल वाला काम हो जाता है, क्योंकि बाजार में आ रहे नए-नए मॉडलों को लेकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में अगर कोई शख्स पहली बार कार खरीद रहा हो तो वह और ज्यादा कंफ्यूज हो सकता है. ऐसी स्थिति में कभी-कभी हम कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज कर जाते हैं, जिसका बाद में खामियाजा भुगतना पड़ता है. ऐसे में इससे बचने के लिए हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लाए हैं, जो गाड़ी पसंद करने में आपके लिए मददगार साबित होंगे.


बजट का रखें खास खयाल
कार खरीदते समय बजट तय करना बेहद महत्वपूर्ण होता है. शो रूम में अलग-अलग मॉडल की कार होती हैं, जिनकी कीमत में काफी ज्यादा अंतर हो सकता है. इसलिए अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले एक बजट तय करें. यह देख लें कि आप कार पर कितना पैसा खर्च कर सकते हैं, जिससे आपके दूसरे खर्चों पर कोई असर ना पड़े.


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


सीटिंग कैपेसिटी 
कार लेने से पहले यह निश्चित कर लें कि आपके परिवार के हिसाब से कितनी सीटिंग कैपेसिटी की कार अच्छी रहेगी. परिवार बड़ा है तो 7 सीटर और अगर छोटा है तो 5 सीटर कार का विकल्प चुन सकते हैं. क्योंकि, यदि परिवार में लोग ज्यादा हैं और आपने 5 सीटर कार ले ली तो कहीं आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की दृष्टि से कार लेते समय एयरबैग पर जरूर ध्यान दें, क्योंकि एयरबैग दुर्घटना के समय काफी मददगार साबित होते हैं. यह आपको हादसे में गंभीर चोट से बचाते हैं. इससे आप और आपका परिवार सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं. इसीलिए कार खीरदते समय सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखें. इसके अलावा बेहतर एनकैप रेटिंग वाली कार लेना ही सुरक्षित होता है. 


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


माइलेज और मेंटेनेंस
दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई को देखते हुए कार खरीदते समय माइलेज और मेंटेनेंस की जानकारी करना बेहद जरूरी होता है. कार में सर्विस और हर साल इंश्योरेंस समेत अन्य मेंटेनेंस से जुड़े कामों पर खर्चा होता है. इसके साथ ही, माइलेज जरूर देख लें. कार का माइलेज अच्छा होता है, तो यह आपकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालता.


कार की पूरी रिसर्च करें
कोई भी कार खरीदें, उसके बारे में पूरी रिसर्च करें. कौन सी कार लेनी है, कितने पैसे खर्च करने चाहिए, कार का माइलेज कितना है, रिव्यू कैसे हैं, कितना मेंटेनेंस खर्च है, ऐसी तमाम बातें जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहता है. यह सब आप इंटरनेट के जरिए भी जान सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI