Fisker Ocean Electric SUV: भारत में आने वाली है इस अमेरिकन कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज
यह इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी. इस कार के सबसे किफायती वैरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो इसके फ्रंट व्हील्स को पॉवर देगा.
Upcoming Electric Car: अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फिस्कर (Fisker) जल्द ही अपनी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी ओसियन (Ocean SUV) के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है. कंपनी ने पिछले साल अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार की खासियत.
फीचर्स
एसयूवी के केबिन को सब्सटेनेबल मेटिरियल्स का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इस कार में पोर्टरेट और लैंडस्केप मोड में रोटेट होने वाली 17.1 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन, 360 डिग्री व्यू, फ्रंट और रियर हीटेड सीट्स, ADAS, अर्थ, फन और हाइपर जैसे तीन ड्राइव मोड, ड्राइव असिस्ट, डिजिटल रियर व्यू मिरर, लेन चेंज असिस्ट समेत ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं.
खास है सनरूफ
इस एसयूवी के सनरूफ को सोलर पैनल से लैस किया गया है, जिसके माध्यम से इसकी बैटरी को धूप में चार्ज किया जा सकता है. यह सोलर पैनल कार को एक साल में औसतन इतना चार्ज कर सकता है कि इससे कार 2,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकती है.
कैसा है लुक
यह इलैक्ट्रिक कार किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी से लुक के मामले में काफी अलग दिखती है. इसमें स्टैंडर्ड तौर 20 इंच के व्हील मिलते हैं, जिसमें 22 इंच के रिम का भी विकल्प मिलता है. इसके फ्रंट और रियर में की गई लाइटिंग बहुत आकर्षक लगती है.
इतनी जबर्दस्त होगी रेंज
यह इलेक्ट्रिक कार ग्लोबल मार्केट में दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी. इस कार के सबसे किफायती वैरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो इसके फ्रंट व्हील्स को पॉवर देगा. इसके बाकी सभी वैरिएंट्स में ऑल व्हील ड्राइव के साथ ड्यूल मोटर का सपोर्ट दिया जाएगा. यह कार कम पॉवर वाली बैटरी के साथ 440 किलोमीटर और बड़ी बैटरी के साथ 630 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें :-