Toyota To Unveil India’s First Flex Fuel Vehicle: पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों का विकल्प तलाशने के लिए देश में सरकार और कार कंपनियां लगातार प्रयासरत हैं. एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक वाहनों पर भरपूर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं अब एक नया विकल्प भी बाजार में आने वाला है. यह विकल्प है फ्लेक्स फ्यूल तकनीक पर चलने वाली कार. इस तकनीक से चलने वाली देश में पहली कार 28 सितंबर को अनवील होगी. यह कार टोयोटा कोरोला हाइब्रिड (Toyota Corolla Hybrid) हो सकती है. जो कि पहले से ब्राजील ही में बिक रही है.
कैसी होगी यह कार
इस महीने के आरंभ में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ACMA) के एक कार्यक्रम में कहा था कि वे सितंबर में भारत की पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार का खुद अनावरण करेंगे. इस कार में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होगा. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस यह इंजन पेट्रोल के साथ E85 इथेनॉल फ्यूल से भी चल सकता है.
ब्राजील में बिकती है ये कार
जो फ्लेक्स फ्यूल तकनीक वाली कार भारत में पेश होगी. वह ब्राजील में बिकने वाली कार हो सकती है. जिससे पता चलता है कि यह एक लेफ्ट हेंड ड्राइव कार होगी. जो भारत में एक डेमो के रूप में आएगी. जैसा कि हाइड्रोजन आधारित कार मिराई के लिए देखा गया था.
क्या है यह तकनीक
फ्लेक्स फ्यूल उस ईंधन को कहा जाता है जो पेट्रोल के साथ इथेनॉल या मेथेनॉल के मिश्रण से तैयार किया जाता है. इस तकनीक से चलने वाली कारों के इंजन को दो या इससे ज्यादा ईंधन से चलाने के लिए उसमें कुछ तकनीकी परिर्वतन करने की आवश्यकता होती है. यह इंजन पूरी तरह से पेट्रोल या ईथनॉल पर भी काम कर सकता है. अभी इस तकनीक से चलने वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कनाडा, यूएसए और ब्राजील जैसे देशों में हो रहा है.
यह भी पढ़ें :-
Car Tips: बारिश में फंस जाए कार तो करें ये उपाय, वर्ना छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी
MG Cars Price Hiked: एमजी ने ग्राहकों को दिया झटका, इतने बढ़ गए Hector और Astor के दाम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI