India First Flex Fuel Car: देश में आज से नए युग की शुरुआत होगी. आज भारत में पहली बार फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली कार (Flex Fuel Car) पेश होगी. इसे आसान भाषा में समझते हैं. एक ऐसी कार जो पेट्रोल के साथ-साथ, ब्लेंड पेट्रोल (जिसमें ईथनॉल या एथनॉल मिलाया गया हो) पर भी चलेगी. ये कार देश के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि सरकार लगातार पेट्रोल पर निर्भरता कम करने की कोशिश कर रही है. जो देश चीनी प्रोडक्शन में आगे हैं, वहां बड़ी मात्रा में ईथनॉल और मेथनॉल मिलता है.


सरकार का प्लान है कि पेट्रोल में कम से कम 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाया जाए ताकि पेट्रोल की बढ़ती जरूरत को कम किया जा सके. चूंकि अब टोयोटा ये कार पेश कर रही है, तो माना जा सकता है कि आगे इस तरह की और कारें देखने को मिलेंगी.


ब्राजील में भी ऐसी कार लॉन्च कर चुकी है टोयोटा


आज के दौर में पेट्रोल की मारामारी है. पेट्रोल की महंगाई को कम करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार कोशिश कर रहे हैं. जहां पेट्रोल की कीमत अभी 98 रुपए के आसपास है, वहीं एथॉनल सिर्फ 55 रुपए लीटर है. सरकार पहले ही कह चुकी है कि भविष्य में पेट्रोल की जगह एथनॉल वाली कारें आएंगी, ताकि लोगों को राहत दी जा सके. अमेरिका में अभी करी दो करोड़ कारें ऐसी हैं, जो फ्लेक्स फ्यूल मॉडल पर चलती है. चूंकि ब्राजील में भी बड़ी मात्रा में शुगर प्रोडक्शन होता है, इसलिए वहां भी टोयोटा फ्लेक्स फ्यूल वाली कार लॉन्च कर चुकी है. 


थोड़ी बातें कार के बारे में


जापानी कंपनी टोयोटा इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन ला सकती है, जो E85 के एथनॉल को सपोर्ट करेगा. E85 का मतलब है कि जिस पेट्रोल में 85 प्रतिशत तक ईथनॉल मिलाया गया है, इस कार का इंजन उसे सपोर्ट करेगी. सरकार का प्लान है कि वह तेजी से E20 फ्लेक्स फ्यूल की तरफ जाए. E20 का मतलब है 80 प्रतिशत पेट्रोल और 20 प्रतिशत एथनॉल.  टोयोटा इस कार को कैमरी या कोरोला के नाम से पेश कर सकती है. हालांकि इसके बारे में फिलहाल ज्यादा चीजें बाहर नहीं आई हैं.


नितिन गडकरी रहेंगे मौजूद
ये कार्यक्रम दिल्ली में होगा. इसमें सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहेंगे. इसी कार्यक्रम में टोयोटा की आने वाली कार अनवेल की जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


Scorpio-N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुरू की Scorpio-N की डिलीवरी, आप इसकी खूबियों से वाकिफ हैं क्या?


The Worlds First Car: ये है दुनिया की पहली पेटेंट कार, ऐसे शुरू हुआ था कार का सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI