Benefits of Flex Fuel: देश में वाहनों को चलाने के लिए एक नए ईंधन का विकल्प आने जा रहा है, जिसका नाम है फ्लेक्स फ्यूल. जी हां देश में इस नए फ्यूल तकनीक से चलने वाली पहली कार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसी महीने 28 सितंबर को पेश करेंगे. यह फ्यूल इथेनॉल या मेथनॉल के साथ पेट्रोल को मिश्रित करके बनाया जाता है. 


क्या है फ्लेक्स फ्यूल


इस ईंधन की सहायता से कार को एक सामान्य पेट्रोल/डीजल से चलने वाली कार की ही तरह चलाया जा सकता है. इसको इथेनॉल या मेथनॉल में पेट्रोल को मिलाकर बनाया जाता है.  


कैसे होता है तैयार


यह एक अल्कोहल आधारित फ्यूल होता है, जिसे गन्ना और मक्के जैसे फसलों से तैयार किया जाता है. इसे बनाने की प्रक्रिया में फर्मेंटेशन के लिए स्टार्च और शुगर का इस्तेमाल किया जाता है. भारत गन्ने का बहुत बड़ा उत्पादक देश है, इसलिए इसे बनाने के लिए कच्चे माल की देश में कोई कमी नहीं है. 


कैसे करता है काम


अभी आने वाली कारें एक ही फ्यूल से चलती हैं, जबकि कुछ कारें पेट्रोल और सीएनजी से चलती हैं, लेकिन इसके लिए गाड़ियों में अलग से सीएनजी किट लगवानी होती है या कंपनियां ही अगल से किट लगा कर देती हैं. लेकिन फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों को मनचाहे तौर पर जब चाहें तब पेट्रोल या फ्लेक्स दोनों से ही  चलाया जा सकता है. 


प्रदूषण में होती है कमी


दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं. जिसके लिए वाहनों से निकलने वाला उत्सर्जन काफी हद तक जिम्मेदार है. इसको कम करने के लिए पेट्रोल में इथेनॉल या मेथनॉल मिलाकर नए प्रकार के ईंधन का विकल्प तैयार किया गया है. इस फ्यूल की खासियत यह है कि यह सामान्य पेट्रोल की तुलना में ज्यादा अच्छे तरीके से जलता है जिससे ईंधन के जलने से निकलने वाली कॉर्बन मोनो डाई ऑक्साइड की मात्रा में 35% तक की कमी आती है. साथ ही नाइट्रोजन ऑक्साइड की उत्सर्जन मात्रा में भी गिरावट देखने को मिलती है.  


कीमत भी पेट्रोल से है कम 


फ्लेक्स फ्यूल की कीमत भी पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी कम है. इस फ्यूल की कीमत करीब 60 से 70 रुपये/लीटर है. जो पेट्रोल डीजल की तुलना में करीब 30 रुपये कम है. इसलिए फ्लेक्स फ्यूल के इस्तेमाल से प्रदूषण में कमी के साथ साथ ईंधन पर होने वाले खर्च में भी कमी की जा सकती है.


यह भी पढ़ें :- 


Car Care: सीएनजी गाड़ी चलाते हैं तो इन बातों का दें विशेष ध्यान, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान


2022 Maruti Grand Vitara: इसी महीने लॉन्च होगी मारुति की नई ग्रैंड विटारा, जानें तारीख और कीमत से जुड़ी जानकारियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI