AERWINS Technologies: दुनिया में हर दिन नई नई तकनीकों का विकास हो रहा है, जिनमें कुछ तकनीकें तो ऐसी हैं जिन्हें सिर्फ सपने में ही सोचा जा सकता है. ऐसा ही एक कारनामा जापान की एक स्टार्टअप कंपनी ने कर दिखाया है. अमेरिका में 15 सितंबर को Detroit Auto Show आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी ने दुनिया की पहली उड़ने वाली बाइक से पर्दा उठा दिया है. इस बाइक की खूबियों को गिन पाना भी मुश्किल है. तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में. 


बेहद लग्जरी है यह क्रूजर बाइक


इस बाइक को हवा में उड़ते हुए देखकर शो में मौजूद हर कोई भौचक्का रह गया. लग्जरी क्रूजर डिजाइन में तैयार की गई इस बाइक का नाम XTURISMO रखा गया है. यह दिखने में किसी साइंस फ्रिक्शन फिल्म की तरह लगता है. इस शो के को प्रेसिडेंट थाड स्ज़ोट ने ही इस बाइक की टेस्टिंग भी की. जिन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया है कि यह बाइक बहुत ही कमाल की है. टेस्टिंग के बाद उन्होंने बताया कि जब वो बाइक पर बैठे थे तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. इस बाइक में बहुत सारे सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं. थाड स्ज़ोट ने बताया कि "जब वह इस उड़ने वाली बाइक को चला रहे थे तब उन्हें ऐसा लगा कि वह एक 15 साल के बच्चे हैं, जो 'स्टार वार्स' की दुनिया से बाहर आकार सीधे इस बाइक पर आ बैठे हैं."


AERWINS Technologies है इस बाइक की निर्माता 


इस बाइक को AERWINS Technologies ने बनाया है. कंपनी की वेबसाइट पर जो जानकारी दिख रही है उसके मुताबिक इस बाइक की कीमत $777,000 अमेरिकी डॉलर है. इस बाइक का वजन 300 किलोग्राम है, जिसमें एक ICE प्लस बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह बाइक100 किलोमीटर/घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Uber claims about hacking: ऐप्स की हैकिंग और यूजर्स के डेटा को लेकर उबर ने किया ये बड़ा दावा


Affordable Scooters: 70 हजार रुपये से कम कीमत में मिलते हैं ये शानदार स्कूटर्स, जानें कौन सा है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI