Car Mileage Improve: हर व्यक्ति अपनी गाड़ी से यह उम्मीद करता है कि उसे एक बढ़िया माइलेज मिले लेकिन अक्सर लोगों की यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाती है, क्योंकि गाड़ी पुरानी होने के साथ साथ कम माइलेज देने लगती है. इससे वाहन मालिकों का ईंधन पर होने वाला खर्च भी बढ़ जाता है और साथ ही देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भी पिछ्ले कुछ समय में भारी इजाफा हुआ है. इससे गाड़ी चलाने वाले लोगों पर महंगे फ्यूल का अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है. ऐसे में ईंधन की कीमतों का बढ़ना और गाड़ी का माइलेज घटना वाहन मालिकों के लिए दोहरी परेशानी बन जाता है.
इस परेशानी से बचने के लिए ईंधन की कीमतों को तो नहीं कम किया जा सकता है लेकिन अपनी गाड़ी का माइलेज जरूर बढ़ाया जा सकता है. वैसे तो गाड़ी का माइलेज बढ़ने के कई तरीके एक्सपर्ट्स द्वारा सुझाए जाते हैं, जिनमें गाड़ी की नियमित सर्विस कराना, ओवरलोडिंग से बचना, ओवरस्पीडिंग न करना जैसे तरीके शामिल हैं. लेकिन इन तरीकों को अपनाने के बाद भी अगर माइलेज न बढ़े तो क्या करें, चलिए जानते हैं इसके उपाय.
सबसे पहले क्या करें
अगर आपकी गाड़ी में भी कम माइलेज की समस्या है और आप तमाम उपाय अपनाकर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं पा रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपनी गाड़ी को ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में चेक करवाना चाहिए और यदि कोई कमी मिले तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए. इससे आपकी गाड़ी का माइलेज ठीक होने की बहुत अधिक संभावना है.
यह है आखिरी उपाय
यदि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में गाड़ी को ठीक कराने के बाद भी आपको अच्छा माइलेज नही मिल रहा है तो अपने पेट्रोल की क्वालिटी बदल सकते हैं, इससे माइलेज में जरूर सुधार होगा. जी हां! फ्यूल पंप पर एक प्रीमियम क्वालिटी का पेट्रोल भी उपलब्ध होता है जो गाड़ी को अधिक फ्यूल एफिशिएंट बनाता है.
ये पेट्रोल इंडियन ऑयल के पंप पर एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल, एचपी के पेट्रोल पंप पर पावर पेट्रोल, BPCL के पंप पर स्पीड और स्पीड 97 पेट्रोल के नाम से बिकता है. ये सामान्य पेट्रोल के मुकाबले बहुत थोड़ा सा महंगा होता है, लेकिन गाड़ी में बढ़िया परफॉर्मेंस भी देता है.
ये भी पढ़ें :-
Car Safety Features: सीटबेल्ट अलार्म को भी धोखा दे रहे हैं लोग, वीआईपी लोग भी नहीं हैं पीछे
Tyre Inflator: बड़े काम की चीज है ये सस्ती सी मशीन, साथ रखेंगे तो लंबे सफर के दौरान नहीं होगें परेशान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI