Driving Tips: वाहनों की भरमार होने के कारण क्या लोकल सड़क, क्या हाइवे. सभी जगह हादसे बढ़ रहे हैं. हादसों के बढ़ने के पीछे ड्राइव करते वक्त होने वाली कुछ गलतियां भी वजह होतीं हैं. इसलिए हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिन्हे फॉलो करके अपनी यात्रा मंगलमय बना सकते हैं.
कार चेकअप
कहीं भी निकलने से पहले, खासकर अगर आप लॉन्ग ड्राइव पर, ये और जरूरी है कि एक बार कार के पहियों में हवा, लाइट्स, इंडिकेटर, फ्यूल जरूर चेक कर लें, ताकि सफर के दौरान कोई दिक्कत न हो.
ट्रैफिक नियम फॉलो करें
ड्राइव करते वक्त ये बात हमेशा याद रखें कि आप की ही तरह कई लोग यात्रा कर रहे हैं. इसलिए मुड़ते समय, ओवरटेक करते समय, कार को सड़क किनारे रोकते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि बाकि यात्री आपके इशारे समझ कर सावधानी बरत सकें. काफी लोग ऐसी गलतियां करते हैं जिसका खामियाजा उनके साथ-साथ और लोगों को भी भुगतना पड़ता है.
लेन को फॉलो करें
कई लोगों का वाहन चलाने का तरीका काफी खतरनाक होता है. कोई भी वाहन चलाते वक्त सड़क पर बनी सफ़ेद पट्टी को फॉलो करते हुए अपनी लेन में ही चलना चाहिए, ताकि आपके आस-पास चलने वाले लोग आपकी स्थिति को समझकर आराम से चल सकें या ओवरटेक कर सकें. जिग-जैग ड्राइविंग (बार-बार लेन बदलना) से चलाने वाले और आस-पास चलने वाले दोनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है.
वोल्युम रखें कम
ये गलती करने वाले में ज्यादातर यंगस्टर होते हैं. तेज आवाज में म्यूजिक चलाने से आपका ध्यान ड्राइविंग से ज्यादा म्यूजिक पर रहता है. इसका सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि वाहन की स्पीड का पता नहीं चलता कि कब ज्यादा हो गई और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए ड्राइव करते वक्त म्यूजिक का वॉल्यूम कम ही रखना चाहिए.
सोचने से बचें
कुछ लोग खयाली टाइप के भी होते हैं, जिनका ज्यादातर समय खयालों में ही बीतता है. उनका ड्राइविंग करना काफी खतरनाक हो सकता है. कोई भी वाहन चलते वक्त फोकस केवल ड्राइविंग पर ही होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Bajaj Sales Report: सितंबर में धुंआधार बिकी बजाज की ये मोटर साईकिल, कम कीमत में देती है ज्यादा माइलेज
Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को दस्तक देगा हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या कुछ होगा खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI