New Car Care Tips: हर पहली चीज, हर किसी के लिए खास होती है. इसलिए इस दिवाली अगर आपकी ये पहली चीज घर की पहली कार है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. ताकि किसी भी अप्रिय घटना या नुकसान से बचा जा सके. ऐसी ही कुछ बातें हम आपको बताने जा रहे हैं.


मैनुअल बुक


प्रत्येक कंपनी अपने वाहन के साथ एक मेनुअल बुक देती है. लेकिन ज्यादातर लोग इसे पढ़ना जरूरी नहीं समझते. इसलिए उस कार से संबंधित तमाम जानकारियां नहीं हो पाती. केवल ड्राइविंग आना ही काफी नहीं होता, जो कार आपने ली है उसके प्रॉपर फीचर्स की जानकारी भी होनी चाहिए. क्योंकि हर कार के फीचर्स में कुछ न कुछ अंतर जरूर होता है. इसलिए आपको मेनुअल बुक जरूर पढ़नी चाहिए.


बैटरी का रखें ध्यान


नई कार होने की वजह से काफी लोग इस बात के लिए बिलकुल निश्चिंत हो जाते हैं कि अभी कार में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. हालांकि इतनी जल्दी ऐसा होता भी नहीं है लेकिन कार में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनकी देख रेख जरूरी होती है जैसे कार की बैटरी. समय-समय पर इसको चेक करते रहें और इसके टर्मिनल पर अगर एसिड जमने लगे तो उसे साफ़ करके उस पर पेट्रोलियम जैली लगा दें.


इंजन की साफ़-सफाई


ज्यादातर कार मालिकों की ये आदत होती है कि वे कार को ऊपर ऊपर से तो साफ़ करते-रहते हैं, लेकिन कार के इंजन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. आपको ये गलती नहीं करनी. बीच-बीच में आपको कार के इंजन की भी धूल मिटटी साफ़ करते रहना चाहिए. ताकि इंजन में धूल-मिटटी के जमाव के कारण लगने वाली जंग से बचा जा सके.


टायर में हवा


कई बार लोगों को इस लापरवाही के चलते बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है, लेकिन आपको ये नहीं करना है. समय से अपने वाहन के टायर की हवा चेक कराते रहें. जिससे न केवल टायर जल्दी ख़राब होने से बचेंगे, बल्कि आप भी सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे.


केबिन एअर फ़िल्टर


आपको इस फ़िल्टर का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए ताकि यह सही फ्लो के साथ काम कर सके. नहीं तो आपकी कार ऐसी और बिना ऐसी के भी हवा का प्रेसर ठीक नहीं देगी. जिसका फर्क कार के इंजन पर भी पड़ेगा. इसलिए समय-समय पर एअर फ़िल्टर चेक करते रहें और ख़राब होने पर तुरंत चेंज करा लें.


यह भी पढ़ें-


Car care Tips: इन टिप्स को फॉलो करते रहेंगे तो 'हमेशा नई दिखेगी आपकी कार'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI