Car Care Tips: आपकी कार में आने वाली बदबू से छुटकारा दिला देंगे ये आसान से टिप्स, फिर सफर होगा सुहाना
Bad Smell in Car: कार में फ़िल्टर ख़राब होने पर, गैस लीक होने पर, प्लास्टिक या रबर के किसी पार्ट्स के गरम होने पर बदबू आने की संभावना ज्यादा रहती है. समय-समय पर ये चीजें चेक करते रहना चाहिए.
Car Care: कार अपनी हो या किसी और की, साफ़ सुथरी ही अच्छी लगती है. इससे आप खुद भी अच्छा महसूस करते हैं. अगर कार गन्दी है और आप सफर कर रहे हैं, तो वो फीलिंग नहीं आती. ऊपर से अगर कार में बदबू भी हो, तब सफर सफर कम सजा ज्यादा बन जाता है. साथ ही दूसरों के सामने बेइज्जती भी महसूस होती है. अगर आपकी कार में भी बदबू आती है. तो हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
इसलिए आने लगती है बदबू
अपनी कार की इस समस्या को सॉल्व करने से पहले इसके कारण का पता लगाना जरूरी है, कि ऐसा क्यों हो रहा है. इसका एक कारण कार का कम चलना भी हो सकता है, खासकर सर्दियों में, कार का कम चलना ऊपर से लंबे समय से ऐसी का प्रयोग न होने के कारण अंदर पाइप में फंगस जम जाती है. जिससे बदबू आने लगती है. इसके अलावा फ़िल्टर ख़राब होने पर, गैस लीक होने पर, प्लास्टिक या रबर के किसी पार्ट्स के गरम होने पर बदबू आने की संभावना ज्यादा रहती है. समय-समय पर ये चीजें चेक करते रहना चाहिए.
कार में पार्टी करने से बचें
अगर आपने अपनी कार को रेस्टोरेंट बना लिया है, तो इसे बचना चाहिए. क्योंकि कुछ न कुछ खाते-पीते समय कार में गिर जाता है, और कुछ समय बाद बदबू देने लगता है. साथ ही खाने की चीजें चूहों को कार में आने के लिए न्योता देने का काम करती है. कभी-कभी चूहा भी मर जाता है. जिससे कार में भयंकर बदबू फैल जाती है. इससे बचना चाहिए.
केबिन की सफाई
कार में कही न कहीं आना-जाना लगा रहता है. इससे बराबर धूल-मिटटी भी आती रहती है. साथ ही कभी-कभी चिप्स कोल्ड्रिंक्स जैसी चीजें खा लेना आम बात होती है. इसलिए कार की नियमित तौर पर सफाई करते रहना जरूरी है.