New Car Delivery Tips: नये साल पर कार खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो लग सकती है तगड़ी चपत
Pre Delivery Inspection Tips: पीडीआई के समय कार को अच्छे से जांचें, ताकि कार की बॉडी पर अगर कोई डेंट या स्क्रैच का निसान होगा तो पकड़ में आ जायेगा. खासकर दोनों बंपर को ध्यान से जरूर चेक करें.
New Car Delivery: अक्सर लोग नयी साल पर कार खरीदना पसंद करते हैं और नयी कार की डिलीवरी जल्दी लेने के चक्कर में कुछ जरूरी बातों को चेक करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह कई बार नुकसान उठाना पड़ जाता है या फिर बाद में शोरूम के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन आप कुछ आसान सी बातों को अपनाकर इससे बच सकते हैं. जिन्हें हम यहां बताने जा रहे हैं.
पीडीआई जरूर करें
नयी कार लेते वक्त सबसे जरुरी काम प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) होता है. क्योंकि कार को शोरूम तक पहुंचने से पहले कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. जिसमें कार की मैन्युफैक्चरिंग से लेकर लोडिंग-अनलोडिंग भी शामिल है. इसलिए इस बात की संभावना भी रहती है, कि इस दौरान कार में डेंट-पेंट या किसी तरह की खामी आ सकती है. जिसे पीडीआई के वक्त नोटिस कर आगे होनी वाली परेशानी से बचा जा सकता है.
बहरी डिजाइन को अच्छे से देखें
पीडीआई के समय कार को अच्छे से जांचें, ताकि कार की बॉडी पर अगर कोई डेंट या स्क्रैच का निसान होगा तो पकड़ में आ जायेगा. खासकर दोनों बंपर को ध्यान से जरूर चेक करें. अगर ऐसी कोई शिकायत पीडीआई के समय आपको मिलती है. तो इसकी जानकारी आप तुरंत वहां बतायें.
टायर चेक करें
गाड़ी के डेंट-पेंट चेक करने के बाद कार के सभी टायर को भी ध्यान से चेक कर लें. दरअसल मैन्युफैक्चरिंग के बाद कारें बिकने तक काफी समय तक खड़ी रहती हैं. जिसकी वजह से टायरों में कट लगने जैसी समस्या की संभावना रहती है. इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है, कि सभी टायर एक ही कंपनी हैं या नहीं.
इंजन पर डालें एक नजर
नयी कार के इंजन पर भी एक नजर डाल लेनी चाहिए, ताकि अगर किसी तरह के लीकेज आदि की समस्या हो तो पता चल जाये. साथ ही कार को स्टार्ट कर लें, ताकि इंजन के अलावा किसी और तरह की आवाज तो नहीं आ रही, इस बात का भी पता चल सके.
कार के केबिन को भी देखें
इसके बाद कार के इंटीरियर में दिए गए फीचर्स को चेक करना भी बेहद जरूरी होता है क्योंकि कार चलते वक्त हमेशा इन फीचर्स का यूज ज्यादा होता है खासकर ऐसी, टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम,पावर विंडो, डोर लॉक और साइड मिरर जैसे फीचर्स को चेक करने के साथ स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए फीचर्स को चलाकर देखें और किसी भी तरह की परेशानी दिखने पर तुरंत बतायें