2022 Ford Mustang: नए अवतार में आ रही है फोर्ड मस्टैंग, मिलेंगे ढेर सारे बड़े बदलाव
इस कार में ऑटोमैटिक के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जा सकता है. सीईओ जिम फार्ले के अनुसार, फोर्ड मस्टैंग स्पोर्ट्स कारों की श्रेणी में ग्लोबल मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली है.
New Gen Ford Mustang Global Debut: सबसे लोकप्रिय कारों में से एक फोर्ड मस्टैंग (Ford Mustang) को शायद ही कोई न जानता हो. यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स कारों में से एक है. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी साल 1964 में इस कार को पहली बार बाजार में लाई थी और अब 14 सितंबर 2022 को फोर्ड अपनी इस सबसे पॉपुलर कार की सातवीं पीढ़ी को अनवील करने वाली है. डेट्रॉइट ऑटो शो में होने वाले इस कार्यक्रम में इस कार को ग्लोबली डेब्यू किया जाना है. इस नई पीढ़ी की कर ने बहुत सारे बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है, साथ ही इसमें कई इंजन के विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं.
होंगे कई बड़े बदलाव
डिजाइन के मामले में फोर्ड अपनी इस कार में इसके प्रतिष्ठित मस्कुलर सिल्हूट को बरकरार रखेगी. लेकिन साथ ही इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट भी देखने को मिलेंगे. इस नई पीढ़ी की कार में 13.2 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए अलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया बंपर, स्लिमर ऑल-एलईडी हेडलाइट्स के साथ इसके इंटीरियर में भी काफी सारे बदलाव मिलने की उम्मीद है.
पूरी दुनिया में सबसे अधिक बिकती है यह स्पोर्ट्स कार
अभी तक इसके इंजन और पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल सकी है. लेकिन यह फोर्ड से यह अपेक्षा है कि कंपनी अपनी इस न्यू जेनरेशन फोर्ड मस्टैंग कार में एक 5.0-लीटर वी8 इंजन और 2.3-लीटर, चार-सिलेंडर, इकोबूस्ट इंजन का विकल्प दे सकती है. इन इंजन्स का प्रयोग कंपनी अपनी अन्य कारों में भी करती है. इस कार में ऑटोमैटिक के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जा सकता है. फोर्ड मोटर के प्रेसिडेंट और सीईओ जिम फार्ले के अनुसार, फोर्ड मस्टैंग स्पोर्ट्स कारों की श्रेणी में ग्लोबल मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली है.
या भी पढ़ें-