Ford's Future Plan: Ford कर रही है 8000 पदों की कटौती पर विचार, कर्मचारियों के लिए खड़ी हुई मुसीबत
Ford India: कंपनी की ओर से इसके संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए इन चरणों में परिवर्तन संभव है.
Ford Motor New Decision: वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motor) ने आने वाले कुछ समय में कंपनी के 8,000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. कंपनी ने ये कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के सेगमेंट की ओर अधिक ध्यान देने के मकसद से अपने खर्चों में कटौती करने के लिए उठाने जा रही है. यदि यह खबर सच हुई तो जल्द ही फोर्ड के कर्मचारियों के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.
2026 का है कंपनी का लक्ष्य
फोर्ड मोटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि, फोर्ड 2023 तक 6 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों के वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य लेकर चल रही है. जिसे वर्ष 2026 के अंत तक बढ़ाकर 20 लाख से अधिक यूनिट्स तक करने की योजना है. कम्पनी ने अपने निवेशकों को इससे अवगत कराने के लिए गुरुवार को कॉन्फ्रेंस कॉल का भी निर्धारण किया है.
एक साथ नहीं होगी छंटनी
ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार, फोर्ड अपने पदों में कटौती इसी वर्ष शुरू कर सकती है, इसे कई चरणों में किया जा सकता है. इसके लिए कम्पनी यह कटौती वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ ही कंपनी के आंतरिक दहन इंजन प्लांट के लिए बनी फोर्ड ब्लू यूनिट में भी करने वाली है. कंपनी की ओर से इसके संदर्भ में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए इन चरणों में परिवर्तन संभव है.
फोर्ड के प्रवक्ता टीआर रीड ने कहा कि, "नए जमाने के इलेक्ट्रिक और टेक्नोलोजी बेस वाहनों के अनुरूप खुद को बदलने और इस नए जमाने के मांग के अनुसार ढलने के लिए इस क्षेत्र की सभी कंपनी और ऑटोमोटिव बिजनेस यूनिट्स अपने यूनियन को एडवांस करने का प्रयास कर रही हैं.”
भारत में हुआ कंपनी का अंतिम उत्पादन
Ford India ने पिछले साल सितंबर माह में ही भारत से अपना उत्पादन समेटने की जानकारी दे दी थी. इसी के तहत कंपनी ने कल अपनी अंतिम यूनिट का उत्पादन Ecosport Car के रूप में किया और इस तरह कम्पनी ने भारत में अपना सफर खत्म किया.