Ford Mustang Mach-E in India: पहले ही जानकारी मिल रही थी कि फोर्ड मोटर कंपनी, अपनी कुछ प्रीमियम प्रोडक्ट्स के साथ भारतीय बाजार में फिर से एंट्री कर सकती है. फोर्ड ने हाल ही में JSW के साथ अपना चेन्नई प्लांट के बिक्री सौदा रद्द कर दिया है और एंडेवर एसयूवी का पेटेंट भी कराया है. इसके अलावा, कंपनी ने वरिष्ठ पदों के लिए कुछ वैक्सेंसीज भी पोस्ट की हैं. अब, अमेरिकी वाहन निर्माता ने भारत में फोर्ड मस्टैंग मच-ई ट्रेडमार्क को रजिस्टर कराया है.


किससे होगा मुकाबला


2021 में भारत से जाते वक्त फोर्ड ने कहा था कि वह अपनी कुछ ग्लोबल कारों को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है, जिसके तहत फोर्ड मस्टैंग मच-ई क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. यह सीबीयू यूनिट के तौर पर भारत में आएगी और इसकी कीमत 70 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है. यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर किआ EV6, वोल्वो XC40 रिचार्ज, BMW iX1 या i4 को टक्कर देगी. फोर्ड मस्टैंग मार्च-ई ग्लोबल मॉडल के समान होगी, जिसे फिलहाल मैक्सिको और चीन में असेंबल किया गया है. अमेरिकी वाहन निर्माता भारत में इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए सीकेडी रूट पर भी विचार कर सकती है.


4 वेरिएंट में होगी उपलब्ध


फोर्ड मस्टैंग मच-ई, 4 वेरिएंट- आरडब्ल्यूडी, ईएडब्ल्यूडी, स्टैंडर्ड रेंज और एक्सटेंडेड रेंज में उपलब्ध होगी. एंट्री-लेवल मैक-ई सेलेक्ट में 70kWh की बैटरी के साथ 266 bhp पॉवर और 430Nm टॉर्क वाला रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. e4WD वेरिएंट में 580 Nm का हाई टॉर्क मिल सकता है. इसके RWD वेरिएंट में 402 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है, वहीं eAWD वेरिएंट में एक बार चार्ज करने पर 360 किमी तक की रेंज मिलने की उम्मीद की जा रही है. RWD सेटअप के साथ एक्सटेंडेड रेंज वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 505 किमी की रेंज देने में सक्षम है. जबकि eAWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 446 किमी तक की रेंज मिलती है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की टॉप स्पीड 185 किमी प्रति घंटा है.


टॉप एंड जीटी वेरिएंट


रेंज-टॉपिंग फोर्ड मस्टैंग मच-ई जीटी वेरिएंट 91kWh बैटरी पैक के साथ आती है. eAWD वेरिएंट 480bhp पॉवर और 813Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि GT परफॉर्मेंस एडिशन का टॉर्क 860Nm है. इसमें प्रति चार्ज 435 किमी तक की रेंज मिलने का दावा किया गया है. यह 4 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है.


यह भी पढ़ें -


Upcoming Electric SUVs: जल्द भारत में आने वाली हैं दो नई मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी, आपको किसका है इंतजार?


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI