Tiago CNG Top Features: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी दो नई सीएनजी गाड़ियां Tiago iCNG और Tigor iCNG लॉन्च की हैं. टाटा टियागो सीएनजी की कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. बहुत से लोगों ने इसे बुक करा दिया होगा, जबकि कुछ लोग इसे खरीदने के बारे में सोच भी रहे होंगे. इसलिए यहां हम आपको टियागो सीएनजी Tata Tiago iCNG के उन 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो इसे सेगमेंट की बाकी सीएनजी कारों से अलग बनाते हैं.
1. 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
टाटा टियागो सीएनजी देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है. इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली है. इतना ही नहीं, कंपनी ने इसमें कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. जैसे- सीएनजी लीक होने की स्थिति में यह ऑटोमैटिकली पेट्रोल पर शिफ्ट हो जाती है. साथ ही, को-पैसेंजर सीट के नीचे आग लगने की स्थिति को देखते हुए एक fire extinguisher भी दिया गया है. कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
2. सबसे पावरफुल इंजन
इसमें 1199 सीसी का इंजन है जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यह इंजन सीएनजी मोड में 73bhp की पावर और 95Nm का टार्क पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल सीएनजी कार है.
3. वेरिएंट और कलर ऑप्शन
कंपनी ने टाटा टियागो iCNG को कुल पांच वेरिएंट- XE, XM, XT, XZ+ और XZ+ डुअल टोन में लॉन्च किया है. यह कुल 5 रंगों: डेटोना ग्रे, एरिज़ोना ब्लू, फ्लेम रेड, ओपल व्हाइट और मिडनाइट प्लम में उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: महंगी हो गई टाटा पंच, किस मॉडल की कितनी बढ़ी कीमत ये रही पूरी लिस्ट
4. CNG में स्टार्ट
यह सेगमेंट की इकलौती सीएनजी कार है, जो सीएनजी स्टार्ट फीचर के साथ आती है. यानी अगर आपकी कार में पेट्रोल नहीं है, तब भी आप इसे सीधा सीएनजी से स्टार्ट कर सकते हैं. यह फीचर बाकी कारों में नहीं है. उन्हें पहले पेट्रोल पर स्टार्ट किया जाता है, उसके बाद आप सीएनजी पर शिफ्ट कर सकते हैं.
5. फ्यूल लिड खुले होने पर इंजन बंद
टाटा ने अपनी सीएनजी कार में एक माइक्रो स्विच दिया है. यह स्विच फ्यूल लिड (जहां से पेट्रोल या सीएनजी भराते हैं) खुलने पर ignition को बंद कर देता है. जब तक फ्यूल लिड खुला रहेगा आप कार को चालू नहीं कर सकेंगे. साथ ही ड्राइवर की डिस्प्ले (MID) पर इसकी वॉर्निंग भी लिखी रहती है.
किससे है मुकाबला:
टाटा टियागो सीएनजी का सीधा मुकाबला हाल ही में Maruti Suzuki Celerio S-CNG के अलावा, Maruti Suzuki Wagon-R CNG, Hyundai Santro CNG और Hyundai Grand i10 Nios CNG जैसी गाड़ियों के साथ है. मारुति सुजुकी का दावा है कि उनकी सेलेरियो सीएनजी 35KM से ज्यादा का माइलेज देगी.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI