Fuel at Low Price: खरीदना चाहते हैं सस्ता पेट्रोल तो करें ये काम, होगी भारी बचत
इस जुगाड़ से सस्ते में खरीद सकते हैं पेट्रोल डीजल, सबको नहीं पता होती है ये ट्रिक, पढ़े पूरी खबर
![Fuel at Low Price: खरीदना चाहते हैं सस्ता पेट्रोल तो करें ये काम, होगी भारी बचत Fuel at Low Price See how to buy petrol at cheaper price Fuel at Low Price: खरीदना चाहते हैं सस्ता पेट्रोल तो करें ये काम, होगी भारी बचत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/29/f196d4dad8900173727cc020e668f2ae1667032465617456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol At Cheap Price: पिछ्ले कुछ समय से पेट्रोल और डीजल जैसे पारंपरिक ईंधन के मूल्यों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है. इन दोनों ही ईंधनों की कीमतें लगभग बराबर हो चुकी हैं और देश के कई हिस्सों में इनकी कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो चुकी है, जिस कारण हर व्यक्ति की जेब पर फ्यूल खर्च का भारी बोझ पड़ रहा है. यदि आप भी महंगे फ्यूल से परेशान हैं और यदि कोई आपसे कहे कि आपको कम कीमत ने भी पेट्रोल मिल सकता है तो बेशक आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह सच है. आज हम इस खबर में आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे जिससे आप पेट्रोल के बाजार मूल्य पर भारी बचत कर सकते हैं. पेट्रोल पर यह बचत आप बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के जरिए कर सकते हैं. इस कार्ड को प्रयोग करके फ्यूल खरीदने पर आपको कई तरह फायदे मिलेंगे.
यह हैं फायदे
बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके जब भी आप भारत में कहीं भी बीपीसीएल फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल या डीजल खरीदते हैं तो आपको 4.25 प्रतिशत वैल्यू-बैक का लाभ मिलेगा. इस पर रिवॉर्ड प्वॉइंट और सरचार्ज छूट जैसे फायदे भी मिलेंगे. इसके इस्तेमाल से फ्यूल खरीदने पर आपको 13x रिवॉर्ड प्वॉइंट प्राप्त होगा, यह ऊपर बताए गए 4.25 प्रतिशत वैल्यू-बैक का 3.25 प्रतिशत होगा. वहीं, जब भी 4000 रुपये तक का लेनदेन किया जाएगा तब 1 प्रतिशत फ्यूल सरचार्ज का डिस्काउंट मिलेगा. एक बिलिंग साइकल यानि एक महीने में आपको ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये का सरचार्ज डिस्काउंट मिलेगा, इस तरह आप एक साल में फ्यूल पर 1200 रूपये तक की बचत कर सकते हैं. जिससे आप फ्यूल को कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह सुविधा देश भर में केवल बीपीसीएल के फ्यूल स्टेशन पर ही मिलेगी.
कार्ड के लिए भी देनी पड़ेगी कीमत
सेवा प्रदाता बैंक इस कार्ड को मुफ्त में जारी नहीं करता है. इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको 499 रूपये खर्च करने पड़ेंगे और हर साल रिन्यूअल के लिए आपको यही रकम चुकानी पड़ेगी. इस कार्ड के साथ आपको 500 रूपये का वेलकम गिफ्ट मिलेगा, साथ ही 500 रूपये की वैल्यू के आपको 2000 रिवार्ड पॉइंट्स भी दिए जाएंगे यह पॉइंट्स आपको कार्ड चालू करने के 20 दिन बाद मिलेंगे. इसका उपयोग आप फ्यूल खरीदने के लिए कर सकते हैं, यानि आप 500 रूपये का मुफ्त पेट्रोल खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Traffic Rules: इस राज्य में बदल गए ट्रैफिक नियम, जान लीजिये क्या हुआ है बदलाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)