होंडा और जनरल मोटर्स करेंगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च! ये है प्लानिंग
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि मौजूदा समय में करीब-करीब सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ध्यान दे रही हैं.
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि मौजूदा समय में करीब-करीब सभी कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने पर ध्यान दे रही हैं. इसके लिए कंपनियां आपस में साझेदारी भी कर रहे हैं ताकि एक दूसरे के साथ टेक्नोलॉजी शेयर करते हुए मिलकर इलेक्ट्रिक कार तैयार की जा सके. हालांकि, अभी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल और डीजल की कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है. ऐसे में बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कारों की महंगी कीमत होने के कारण नहीं खरीद पाते हैं.
इस चीज को ध्यान में रखते हुए कार निर्माताओं के सामने किफायती कीमत पर इलेक्ट्रिक कार तैयार करने की चुनौती है. इसके लिए जनरल मोटर्स और होंडा कुछ किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार करने के लिए साथ काम करने की योजना बना रही हैं. जनरल मोटर्स और होंडा, नेक्स्ट जनरेशन की अल्टियम बैटरी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से सस्ती इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेंगी. इन कारों में एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर भी शामिल होगी. उत्तरी अमेरिका में इसकी बिक्री साल 2027 तक शुरू होने की उम्मीद है.
जीएम ग्लोबल प्रोडक्ट डेवलपमेंट, परचेजिंग और सप्लाय चैन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डौग पार्क्स ने कहा कि एक इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण करने की योजना है, जिसकी कीमत आगामी Chevrolet Equinox EV से कम हो. बता दें कि जीएम और होंडा ने पिछले कुछ वर्षों में सफलतापूर्वक भागीदारी के साथ काम किया है. 2013 में कंपनियों ने नेक्स्ट जनरेशन के फ्यूल सेल सिस्टम और हाइड्रोजन स्टोरेज टेक्नोलॉजी को तैयार करने के लिए साथ काम करना शुरू किया था.
होंडा और जीएम ने 2018 में घोषणा की थी कि वह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी विकसित करने के लिए साथ काम करेंगी. इधर, पिछले साल कंपनियों ने ऐलान किया कि जीएम अपने अल्टियम-ब्रांडेड इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर और बैटरी सिस्टम का उपयोग करके एक होंडा एसयूवी और एक एक्यूरा एसयूवी बनाएगी. कंपनियों ने उस समय कहा था कि होंडा एसयूवी को प्रोलॉग नाम दिया जाएगा. दोनों एसयूवी को होंडा द्वारा डिजाइन की गई बॉडी, इंटीरियर और ड्राइविंग फीचर्स मिलंगें.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए