Top Five Best Selling Cars In India 2021: साल 2021 के अब कुछ ही दिन बचे हैं, यह साल भी खत्म होने जा रहा है. ऐसे में आज हम कुछ उन कारों की बात करेंगे जिन पर साल 2021 में लोगों ने खूब प्यार लुटाया और भरोसा जताया है. इसी कड़ी में हम आपको देश में साल 2021 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच कारों की जानकारी देने वाले हैं. यहां आपको यह बता दें कि बिक्री के मामले में टॉप-5 कारों में सभी मारुति सुजुकी की कारें हैं. इसके बाद हुंडई क्रेटा, हुंडई वेन्यू जैसी कारें आती हैं.
साल 2021 में बिकी टॉप पांच कारें
- मारुति सुजुकी वेगनआर इस लिस्ट में टॉप पर है. कार की शुरुआती कीमत 4.93 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. कार में 1197 सीसी का इंजन है. यह कार पेट्रोल पर 21.79 किमी का माइलेज देती है. कंपनी ने साल 2021 में जनवरी से लेकर नवंबर तक इसकी 1.74 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं.
- मारुति सुजुकी ऑल्टो लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इसकी कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो जाती है. इसमें सीएनजी और पेट्रोल वेरियंट मौजूद हैं. कंपनी ने मारुति सुजुकी ऑल्टो की इस दौरान कुल 1.62 लाख यूनिट्स बेची हैं.
- मारुति सुजुकी बलेनो साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीसरे कार रही. बलेनो की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. कार में 1197 सीसी का इंजन है, जो 88.5बीएचपी मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है. कंपनी ने इसकी कुल 1.55 लाख यूनिट्स को बेची हैं.
- लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है. स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसमें 1197 सीसी का इंजन है. कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कुल 1.51 लाख यूनिट्स सेल हुई हैं.
- मारुति सुजुकी ईको पांचवे स्थान पर रही है. यह 7 सीटों वाली एक एमपीवी है. कंपनी ने इसकी करीब 1 लाख यूनिट्स बेची हैं. ईको की शुरुआती कीमत 4.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI