Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
CNG Fitment In BS6: केंद्र सरकार ने भारत स्टेज (बीएस-VI) वाहनों के इंजन में अब बदलाव कर उसमें सीएनजी या एलपीजी किट की रेट्रोफिटिंग कराने की अनुमति दे दी है.
Retrofitting Of CNG & LPG Kits In BSVI: भारत स्टेज (बीएस-VI) वाहन मालिकों को अब पेट्रोल से छुटकारा मिल जाएगा. केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की, जो भारत स्टेज (बीएस-VI) वाहनों के इंजन में अब बदलाव कर उसमें सीएनजी या एलपीजी किट की रेट्रोफिटिंग करने की इजाजत देता है. सरकार ने 3.5 टन यानी कम वजन वाली कारों के इंजन को सीएनजी और एलपीजी इंजन में बदलने की अनुमति दी है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की.
इतने दिन वैलिड होगा अप्रूवल
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीएनजी किट से रेट्रोफिट किए गए वाहनों का अप्रूवल, यह जारी होने की तारीख से 3 साल के लिए वैलिड होगा. हालांकि, इसे फिर हर 3 साल में रिन्यू कराया जा सकेगा. सीएनजी ऑपरेशन के लिए रेट्रोफिट अप्रूवल विशेष रूप से निर्मित वाहनों के लिए दिया जाएगा. बता दें कि CNG पर्यावरण के अनुकूल एक ईंधन है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
किट को किसी भी वाहन में स्पेसिफाइड लिमिट के हिसाब से लगाया जाएगा, जैसे- 1500cc तक के वाहनों को ±7% और 1500 CC के ऊपर के वाहनों को ±5% की क्षमता सीमा के अंदर रेट्रोफिटमेंट के लिए उपयुक्त माना जाएगा. इसके अलावा CNG वाहन या किट कंपोनेंट्स, उनके लगाने सहित, अनुबंध IX में दी गई सुरक्षा जांच के अनुरूप होंग.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
रजिस्टर्ड वेंडर से ही लगवाएं किट
हमेशा आपको स्थानीय वेंडर से बचना चाहिए और किसी रजिस्टर्ड वेंडर से ही किट लगवानी चाहिए. कार में लगाने वाली सभी सीएनजी किटे जेनुअन नहीं होती हैं. ऐसे में अपनी कार में किसी भी सीएनजी किट को फिट करवाने से पहले उसकी सत्यता को पहचान लें, उसके बाद ही इसे लगवाएं. खराब क्वालिटी की किट और अनुचित फिटिंग रिसाव के कारण कभी-कभी वाहनों में आग लगने का खतरा रहता है.