Grand Vitara Waiting Period: इतनी जल्दी नहीं मिल पाएगी नई मारुति ग्रैंड विटारा, जानें क्या है बड़ी वजह
कार में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिलेगा. इसमें टोयोटा के 1.5 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गयी है जिसके साथ एक बैटरी पैक जुड़ा हुआ है.
Maruti Suzuki Grand Vitara: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी नई मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को लॉन्च करने वाली है. इस नई कार को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. यह एक हाइब्रिड कार है. लॉन्चिंग के बाद इस कार का मुकाबला VW Taigun, Hyundai Creta, Skoda Kushaq, Kia Seltos और MG Astor जैसी कारों से होगा.
इतनी हो चुकी है बुकिंग
यह कार अभी लॉन्च भी नहीं हुई है और इसको 53,000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया है और यह बुकिंग अभी जारी है. इसकी इतनी अधिक बुकिंग के कारण इसके वैरिएंट्स के आधार पर इसका वेटिंग पीरियड पांच महीने से ज्यादा हो चुका है और बढ़ती डिमांड के कारण इसमें और इजाफा होने की संभावना है.
Grand Vitara का इंजन
यह कार माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इसमें एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C पेट्रोल इंजन मिलेगा, 6,000 rpm पर 103.6 PS की मैक्सिमम पावर और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है.
फीचर्स
इस कार में फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिलने वाला है. इसमें टोयोटा के 1.5 लीटर वाले इंजन का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गयी है जिसके साथ एक बैटरी पैक जुड़ा हुआ है. यह इलेक्ट्रिक मोटर 5,500 rpm पर 116 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 4,400-4,800 rpm पर 122 Nm का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस वैरिएंट में सीवीटी ट्रांसमिशन देखने को मिलता है. इस कार को 9 इंच की टचस्क्रीन, 6 एयरबैग्स के साथ ढेर सारे कनेक्टेड फीचर्स से लैस किया गया है.
यह भी पढ़ें :-